टाटा मोटर्स ने लाॅन्च की अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी-टाटा नैक्सन, जाने क्या है खास इस में

पेश है ‘लैवल नैक्स‘ एसयूवी! टाटा मोटर्स ने लाॅन्च की अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी-टाटा नैक्सन

इंदौर: टाटा मोटर्स ने आज जैन-नैक्सट लाइफ स्टाइल एसयूवी-टाटा नैक्सन के लाॅन्च के साथ ही तेजी से बढ़ते काॅम्पैक्ट एसयूवी वर्ग में प्रवेष की घोशणा की है।

पर्सनल कार ग्राहकों को लक्षित कर पेष टाटा नैक्सन कंपनी की ’इंपैक्ट डिजाइन‘ फिलाॅसफी पर आधारित चैथा वाहन है। इस में उन ग्राहकों के लिए ग्लोबल और कंटेपरेरी डिजाइन तथा अपनी श्रेणी में सर्वश्रेश्ठ टैक्नोलाॅजी एवं खूबियां षामिल हैं जो अपने खुद के अनूठे अंदाज़ में अपने आप को अभिव्यक्त करना जानते हैं। ग्राहकों तथा उनकी आकांक्षाओं को कारोबार के मूल में रखते हुए टाटा नैक्सन पैसेंजर वाहनों के बाजार में अधिक निजी अनुभवों के जरिए भावनात्मक बुलंदियों पर ले जाने वाली पेषकष है।

इंदौर एक्स-षोरूम कीमत 5,92,159 रु (पेट्रोल संस्करण) और 6,92,274 रु (डीज़ल संस्करण) की षुरूआती कीमत के साथ टाटा नैक्सन इस श्रेणी में सबसे प्रतिस्पर्धी कीमत पर उपलब्ध एसयूीव है जिसमें इस वर्ग में सबसे बेहतरीन खूबियां मौजूद हैं। आज से, टाटा नैक्सन देषभर में टाटा मोटर्स के 650 अधिकृत सेल्स आउटलेट्स पर उपलब्ध है।

श्री विवके श्रीवत्स, हैड-मार्केटिंग, पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस यूनिट, टाटा मोटर्स ने कहा, ’’हम भारत में एसयूीव सैगमेंट को नए सिरे से परिभाशित कर रहेहैं, नैक्सन हमारी नई पीढ़ी के उन ग्राहकों की आकांक्षाओं औरव् यावहारिक जरूरतों को पूरा करने वाली पेषकष है जो एसयूवी के लैवल नैक्स का अनुभव करना चाहते हैं। अपनी अनूठी स्टाइलिंग तथा सर्वाधिक सराही जाने वाली खूबियों के चलते नैक्सन विजेता है और युवा, षहरी ग्राहकों के लिए एकदम परफैक्ट कार है। यह स्पोर्टी एसयूीव है जिसे

डायनमिक हैंडलिंग, स्पोर्टी परफाॅरमेंस, स्मार्ट कनेक्टिविटी तथा कम्फर्ट के मोर्चे पर उत्कृश्टता और उन्नत सुरक्षा खूबियों को ध्यानमें रखते हुए डिजाइन किया गया है। लीक से हटकर की जाने वाली पेषकष की हमारी परंपरा को जारी रखते हुए नैक्सन हमारे बाजार में विस्तार करने के हमारे सकारात्मक नज़रिए को दर्षाती है और आत्म-प्रेरित तथा युवा ग्राहकों को आकर्शित करेगी।

अपनी नई टर्न अराउंड रणनीति के दम पर हम अपनी बाजार हिस्सेदारी में सुधार के लिए नए सिरे से ज़ोर दे रहे हैं और तेजी से नए उत्पादों को बाजार में ला रहे हैं।‘‘

टाटा नैक्सन का जबर्दस्त डिजाइन ’’ब्रेकिंग द बाॅक्स‘‘ के रूप में ऐरा डायनमिक सिलुहेट में पेष है। कार का यह डिजाइन इसके स्पोर्टी चरित्र को उभारता है और एसयूवी डिजाइन को एसयूवी की उपयोगिता तथा स्पोर्ट्स कूपे की स्टाइल में ढालता है।

टाटा नैक्सन चार वेरिएंट्स-ग्म्ए ग्डए ग्ज्ए गऱ््में उपलब्ध है तथा पांच आकर्शक रंगों-वरमाॅन्टरैड, मोरक्कन ब्लू, सिएटल सिल्वर, ग्लास्गो ग्रे और कैलगरी व्हाइट में आएगी और इसके साथ ग्राहकों को मिलेगी 750000 किलोमीटर अथवा 2 साल, जो भी कम हो की वारंटी।

 

Comments are closed.