हैक्सा एक्सपीरियेंस सेंटर बना इंदौर में कारों के शौकीनों का
पसंदीदा वीकेंड ठिकाना
ग्राहकों तथा कारों के शौकीनों के लिए खासतौर से तैयार किया गया आॅफ-रोडट्रैक
इंदौर, 24 जून, 2017ः इंदौर में कारों के शौकीनों की बढ़ती दिलचस्पी के मद्देनज़र, टाटा मोटर्स ने इंदौर-वासियों के लिए आज हैक्सा एक्सपीरियेंस सेंटर में एक रोचक और मौज-मस्ती से भरपूर अनुभव जुटाया। इस अनूठी एंगेजमेंट एक्टिविटी का आयोजन कंपनी के मौजूदा तथा संभावित नए ग्राहकों के लिए दशहरा मैदान इंदौर में किया गया।
दिलचस्प एक्टिविटी जिसके तहत् आॅफ-रोड ट्रैक में एक साइड इंक्लाइन, आर्टिकुलेषन और स्टेयरकेस रैंप, स्टीप एसैंट तथा डिसेंट रैंप, कर्ब स्टोन्स, लाॅग बैरियर और रोलर रैंप के अनुभव मिलते हैं। ये सभी हैक्सा की पावर, स्टैबिलिटी और ड्राइविंग अनुभव को परखने के मकसद से तैयार किए गए हैं। इनके अलावा, विज़िटर्स को पेषेवर स्टंट ड्राइवरों के साथ हैक्सा का एक अलग तजुर्बा हासिल करने का भी अवसर मिलता है। साथ ही, ग्राहकों को टाटा हैक्सा तथा टाटा की अन्य आधुनिक कारों को ड्राइव करने और अपनी पुराने कारों का आॅन-स्टाॅप आकलन कर नई टाटा कारें खरीदने का भी मौका मिलेगा।
श्री विवेक श्रीवास्तव, हैड – मार्केटिंग, पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस यूनिट, टाटा मोटर्स ने कहा, ’’टाटा हैक्सा हमारा फ्लैगषिप प्रोडक्ट और लाइफस्टाइल यूवी है जिसे शहरो में आसान और सुकूनदायक ड्राइविंग, हाइवे पर सुरक्षित ड्राइविंग तथा सड़कों पर ग्राहकों को रोमांचित करने के मकसद से डिजाइन किया गया है। टाटा हैक्सा हर ग्राहक को खुषियां देने के लिए तैयार है, भले ही उनका लाइफस्टाइल कैसा भी हो। अभूतपूर्व खूबियों और बेहतर क्षमताओं वाली इस कार को बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। ’हैक्सा एक्सपीरियेंस सेंटर‘ जैसी पहल का मकसद ग्राहकों को इसे नज़दीक से देखने, छूने, महसूस करने और उनका अनुभव करने का मौका देना है ताकि वे खुद इन उम्दा वाहनों की आॅफ-रोड परफाॅरमेंस के बारे में जान सकें।‘‘
हैक्सा एक्सपीरियेंस सेंटर के पहले चरण में 7,900 से ज्यादा ग्राहकों के शानदार रिस्पाॅन्स मिले हैं और अब टाटा मोटर्स दूसरे चरण में 18 अन्य शहरो तक इस अनुभवात्मक अभियान को ले जा रहे हैं।
उन्नत और आधुनिक 400 डीज़ल इंजन से सुसज्जित टाटा हैक्सा अपनी श्रेणी में सर्वाधिक 400 छउ टाॅर्क तथा 156 च्ै पावर उत्पन्न करती है। हैक्सा के मैनुअल ट्रांसमिषन वेरिएंट में अपनी श्रेणी में पहला ’सुपर ड्राइव मोड्स‘ लगाया गया है जो चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स – आॅटो, कम्फर्ट, डायनमिक तथा रफ रोड के बीच आसानी से स्विच कर सकता है जिससे अलग-अलग सतहों पर आरामदायक ड्राइविंग का अनुभव मिलता है। आॅल-व्हील ड्राइव ; सिस्टम को एडेप्टिव सिस्टम बाय बोर्ग वार्नरन्न् के जरिए इलैक्ट्राॅनिकली नियंत्रित किया जा सकता है, और इसमें टाॅर्क आॅन डिमांड फीचर भी शामिल है। नए सुपर ड्राइव मोड्स‘ सिस्टम्स को इस्तेमाल करना आसान है और इसकी उन्नत टैक्नोलाॅजी अलग-अलग प्रकार की सतहों पर लगातार निगरानी रखती है। यह ड्राइवर को तत्काल फीडबैक और समय पर एलर्ट की सुविधा देती है, साथ ही बेहतर ट्रैक्षन, बेहतर वाहन कंपोज़र और हैंडलिंग की सुविधा भी मिलती है जिसके चलते भारी ट्रैफिक से लेकर खुली सड़कों तक पर सुगम, आसान ड्राइविंग कंडीशंस मिलती हैं।
Comments are closed.