इंदौर, जून 2019: दुनिया भर का स्वाद इंदौर वासियों तक पहुँचाने के लिए इंदौर मैरियट होटल स्वाद के शौक़ीन इंदौरियों के लिए विभिन्न फ़ूड फेस्टिवल्स का आयोजन करता है। इसी कड़ी में चाईनिस फूड लवर्स के लिए अपनी मेहमाननवाजी और जायकेदार व्यंजनों के लिए मशहूर इंदौर मैरियट होटल लेकर आया है मंटौ मैडनेस फूड फेस्टिवल। यह एक अनोखा फूड फेस्टिवल है जिसमें चीन के विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों को परोसा जाएगा। मंटौ मैडनेस फेस्टिवल में फूड लवर्स को चीन के मुख्य व्यंजनों द्वारा वहाँ की संस्कृति का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। यह फूड फेस्टिवल 7 जून से 16 जून 2019 तक इंदौर मैरियट होटल के वन एशिया रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया है।
इस फूड फेस्टिवल के बारे में इंदौर मैरियट होटल के जनरल मैनेजर, श्री देवेश रावत ने बताया, “मंटौ मैडनेस फूड फेस्टिवल” में मेहमान विशेषज्ञ शेफ द्वारा तैयार किए गए चीन के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। वे न केवल इन व्यंजनों का स्वाद ले पाएंगे बल्कि इनके जरिये चीन की पारंपरिकता को भी जान सकेंगे। इसका मेनू विशेष रूप से चीन के पारंपरिक स्वाद को प्रदर्शित करने के लिए बनाया गया है।“
उन्होंने आगे कहा, “इस फूड फेस्टिवल के लिए होटल ने ऑथेंटिक चाइनिस डिशेस तैयार की हैं। कई नई डिशेस इस फूड फेस्टिवल में मेहमानों के अनुभव को यादगार बनाएंगी। इस फूड फेस्टिवल के व्यंजनों को तैयार करने के लिए खासतौर पर चीन के पारंपरिक और प्रमुख व्यंजनों का चयन किया गया है।“
इस फूड फेस्टिवल में, वन एशिया रेस्टोरेंट आपको कुछ बेहतरीन पारंपरिक चीनी व्यंजन परोसेगा जैसे चाईनिस मंटौ (चाईनिस स्टीम्ड बन), बिंग, वीट नूडल्स, मैंगो सागो पुडिंग, विभिन्न प्रकार के बाओ जैसे कॉर्न पालक चीज़ बाओ, मशरूम बाओ, ग्लास नूडल बोक चो बाओ, पनीर बेल पेपर बाओ। नॉन वेजिटेरियन बाओ में बीबीक्यू चिकन बाओ, पोर्क शिटेक मशरूम बाओ, चिली चिकन बाओ और थाई करी फ्लेवर बाओ शामिल हैं। बाओ एक चीनी व्यंजन है जिसके अंदर फिलिंग होती है और यह बन या ब्रेड की तरह होता है।
इंदौर मैरियट होटल में चीन के व्यंजनों, म्यूजिक और अन्य गतिविधियों के साथ “मंटौ मैडनेस फूड फेस्टिवल” आपके अनुभव को यादगार बनाएगा।
Comments are closed.