‘बाहरी‘ कहलाने पर गर्व महसूस करती हैं तापसी!

न्यूज़ डेस्क : प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन में कुछ हैरतअंगेज खुलासे करेंगी बॉलीवुड की यह सुपरस्टार हमारे देश में जहां बॉलीवुड और म्यूज़िक को किसी धर्म से कम नहीं माना जाता, वहीं अब ज़ी टीवी अपने ताजा वीकेंड प्राइमटाइम शो में दर्शकों के लिए इन दोनों क्षेत्रों का बेस्ट लेकर आया है।

 

इस चैनल ने अपनी तरह का पहला म्यूज़िक काउंटडाउन शो – ‘प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन‘ पेश किया है, जिसे भारत के बेहतरीन आरजे, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूब सेंसेशन सिद्धार्थ कानन होस्ट कर रहे हैं। इस अभूतपूर्व चैट शो फॉर्मेट में सुपरहिट गाने पेश किए जाते हैं, साथ ही बॉलीवुड के सबसे हॉट सेलिब्रिटीज़ भी इस शो में आकर अपने करियर, लव लाइफ और बी-टाउन के गरमागरम विषयों पर चर्चा करते हैं।

आने वाले एपिसोड में दर्शकों को बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की जिंदगी की झलक देखने को मिलेगी, जिसमें वो बताएंगी कि इंडस्ट्री में अपनी स्थिति को लेकर वो कैसा महसूस करती हैं। तापसी पन्नू बॉलीवुड में अपने बेपरवाह किरदारों और बिंदास रवैये के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बताया कि वो जो भी रोल्स चुनती हैं, उसे लेकर बहुत गंभीर रहती हैं, और इसीलिए हम अक्सर तापसी को बढ़िया कहानियों और दमदार किरदारों में देखते हैं। ‘पिंक‘ में अपने रोल के बाद उन्होंने कुछ और बेहतरीन किरदारों के साथ हमें हर बार प्रभावित किया है। हालांकि हम में से बहुत से लोग शायद यह नहीं जानते कि इस एक्ट्रेस को अपने रोल्स के लिए हर बार कितनी आलोचनाएं झेलनी पड़ती हैं, यहां तक कि उनकी निजी जिंदगी को भी निशाना बनाया जाता है।

तापसी पर लगातार ‘बाहरी‘ होने का लेबल लगाया जाता है और उन पर अक्सर ये सवाल उठाए जाते हैं कि वो इंडस्ट्री से बाहर के दोस्त बनाती हैं। खुद से जुड़ी तमाम अफवाहों के बावजूद वो ‘बाहरी‘ होने के इस टैग को अपनी शर्मिंदगी के बजाय अपनी ताकत बनाकर रखती हैं। प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन में उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि मुझे इंडस्ट्री में किस तरह देखा जाता है, लेकिन मैं इन सबसे बचने की कोशिश नहीं करती। असल में इन तमाम मुश्किलों के बावजूद मैंने जो हासिल किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है। मैं ‘आउटसाइडर‘ होने के इस टैग को अपने ‘सम्मान पदक‘ की तरह देखती हूं। मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं यह टैग मेरे पक्ष में काम करता है। इसके कारण ही मैं अपने दर्शकों से ज्यादा बेहतर ढंग से जुड़ पाती हूं।‘‘

हम सभी जानते हैं कि इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में एक मिसाल कायम करने के लिए हर सीमा को पार किया है और हर बंधन तोड़ा है। तापसी का यही आत्मविश्वास हमारे अंदर भी आत्मसम्मान की ताकत और तमाम कठिनाइयों के बावजूद अपने सपने पूरे करने की इच्छाशक्ति जगाता है।
देखिए तापसी पन्नू का बोल्ड और बिंदास अंदाज़ ‘प्रो म्यूजिक काउंटडाउन‘ में, इस रविवार 19 जनवरी को शाम 6 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

 

Comments are closed.