तनुश्री पर होंगे मानहानि के ढेर सारे केस

बॉलीवुड : अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाकर और उन्हें अदालत तक घसीटने की चुनौती देते हुए शायद यह कभी नहीं सोचा होगा कि उनके खुद के खिलाफ भी अनेक केस दर्ज हो सकते हैं।

दरअसल नाना पाटेकर विवाद के बाद जहां तनुश्री ने राखी सावंत के खिलाफ 10 करोड़ की मानहानि का मामला दर्ज कराया तो वहीं अब राखी सावंत ने मीडिया के समक्ष साफ शब्दों में कह दिया कि वो तो तनुश्री के खिलाफ 50 करोड़ की मानहानि करने वाली हैं।

दरअसल राखी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तनुश्री को जमकर खरी-खोटी सुना रहीं थीं। यहां राखी ने कहा कि ‘तनुश्री ड्रग एडिक्ट हैं, 10 साल पहले, उस झगड़े वाले दिन भी तनुश्री शूटिंग छोड़ कर अपनी वैनिटी में ड्रग लेकर बेहोश पड़ी हुईं थीं, जिसके बाद उन्हें उनकी जगह फिल्म में काम मिल गया था।

राखी के पास इन सभी बातों के पर्याप्त सबूत मौजूद हैं, इसलिए वो केस से घबराई नहीं बल्कि उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा कि तनुश्री द्वारा उन्हें लोवर क्लास कहने पर वह उन पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करने वाली हैं। राखी का कहना था कि जब तनुश्री को नाना और राज ठाकरे ने भाव नहीं दिया, तो वो अब उनके पीछे पड़ गई हैं।

राखी का आरोप है क वो इस तरह से सभी को लूटना चाहती थीं, लेकिन उनकी यह तमन्ना पूरी नहीं हो सकी है। मानहानि मामले में राखी ने कहा कि तनुश्री ने तो मुझ पर 10 करोड़ का मानहानि का केस किया है। मैं उसके ऊपर 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी।

ऐसा करने के लिए राखी को जहां कोर्ट में 50 लाख रुपए जमा करने होंगे तो वहीं तनुश्री को 10 लाख रुपए। राखी तनुश्री पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करने के साथ ही कोर्ट में 50 लाख रुपए जमा करने को तैयार हैं।

यही नहीं राखी ने यहां तक कहा कि तनुश्री ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे और डांस मास्टर गणेश आचार्य को भी नीच कहा था, अत: सभी लोग उनके खिलाफ केस करेंगे और लंबा-चौड़ा मुकदमा करेंगे। इस तरह तनुश्री पर मानहानि के अनेक केस होने वाले हैं, फिर वो क्या करती हैं यह देखने वाली बात होगी।

Comments are closed.