टैली पंजीकृत व्यावसायों को जीएसटी रिटर्न आसानी से दाखिल करने में बना रहा है सक्षम
फाइलिंग प्रक्रिया में अनुरूप बने रहने हेतु जीएसटीआर1 और जीएसटीआर-3बी रिटर्न के लिए महत्वपूर्ण. टैली एवं एसर द्वारा बिजगुरू उन व्यावसायों के लिए एक संपूर्ण समाधान प्रदान करता है जो अभी तक आॅटोमेट नहीं हुये हैं. देश भर में जीएसटी अनुपालन पर 7000 से अधिक प्रशिक्षण सत्र चलाये गये
इंदौर: जीएसटी काउंसिल की 10 नवंबर को हुई 23वीं बैठक में प्रस्तावित हालिया बदलावों ने देशभर के व्यावसायों को राहत प्रदान की है। खासतौर से एसएमई को काफी राहत मिली है। सरकार ने एसएमई समुदाय की विभिन्न अपील एवं सुझावों को ध्यान में रखा है और अनुपालन को आसान बनाने के लिए एक खाका प्रस्तुत किया है। विभिन्न श्रेणियों में जीएसटी दरों में उल्लेखनीय कटौती के अलावा, रिटर्न भरने की तारीखों को भी बढ़ाया गया है। अब, व्यावसायों को मार्च 2018 तक जीएसटीआर-1 और जीएसटीआर-3बी दाखिल करने पर फोकस करना होगा। उसके बाद रिटर्न दाखिल करने की तारीखों की घोषणा जीएसटी काउंसिल द्वारा बाकी समय में कर दी जायेगी।
जीएसटीआर 1 और जीएसटीआर-3बी को भरना जीएसटीआर-2 के तहत मिलान करने के ज्यादा कठिन कार्य की तुलना में काफी आसान हो गया है। हालांकि, व्यावसायों के लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक होगा कि जीएसटीआर-3बी के तहत विस्तृत जानकारी का सारांश जीएसटीआर-1 भरते समय व्यक्तिगत इनवाॅइस से सही मेल खाता हो। इससे बाद में किसी भी गलती से बचने में मदद मिलेगी। देश के प्रमुख बिजनेस साॅफ्टवेयर प्रदाता टैली साॅल्यूशंस ने अकाउंट्स को बरकरार रखने और आसानी से रिटर्न दाखिल करने के लिए एक समाधान की पेशकश की है। टैली की नवीनतम रिलीज टैली.ईआरपी 9 रिलीज 6.2 द्वारा सीधे साॅफ्टवेयर से जेएसओएन फाॅर्मेट के आसान निर्यात एवं आयात की पेशकश की जाती है। इसे बाद में जीएसटीएन पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। यह रिटर्न प्रबंधित करने वाले लोगों की दक्षता को अचानक बढ़ा देगा। टैली के दमदार त्रुटि निवारण और शोधन सामथ्र्य के साथ, जीएसटीपी और व्यावसाय इस बात को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं कि रिटर्न सटीक हैं और हमेशा अकाउंट्स बुक में नजर आयेंगे।
टैली के जीएसटी रेडी वर्जन को पहले ही 7 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। कंपनी जीएसटी के विषय पर व्यावसायों को शिक्षित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। साथ ही उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह तकनीक अनुपालन को आसान एवं प्रभावी बना सकती है। जिन व्यावसायों ने अभी तक सरलता के साथ डिजिटल की नई लहर को अपनाने के लिए अपने बिजनेस के लेनदेन को आॅटोमेट नहीं किया है, उनके लिए टैली ने एसर के साथ मिलकर बिजगुरु पेश किया है, जो जीएसटी अकाउंटिंग एवं अनुपालन के लिए एक संपूर्ण प्लग-एंड-प्ले समाधान है। इस समाधान में प्रि-इंस्टाॅल्ड जीएसटी रेडी टैली.ईआरपी9 के साथ एसर लैपटाॅप केवल 35,000 रूपये में आ रहे हैं। इस पैकेज में जीएसटी पर एक निःशुल्क आॅनलाईन कोर्स भी है। बिजगुरु के पैकेज में एसर की शक्तिशाली कंप्यूटिंग डिवाईस और टैली का सरल व इस्तेमाल में आसान बिलिंग और फाईलिंग साॅफ्टवेयर है।
इस अवसर पर श्री समीर दीक्षित, जोनल हेड – वेस्ट, टैली साॅल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमारा फोकस एसएमई को सशक्त बनाने पर केंद्रित रहा है। हम उनकी अकाउंटिंग एवं अनुपालन जरूरतों की देखभाल करने के लिए संपूर्ण समाधान प्रदान करते हैं। मध्य प्रदेश में लगभग 2.25 लाख व्यावसाय हैं जोकि जीएसटीएन के तहत निबंधित हैं और इनमें से लगभग 75,000 इंदौर में हैं। जीएसटी काॅम्प्लाएंट बनने के लिए, इन व्यावसायों को आॅटामेट होने की जरूरत है, यदि वे पहले से नहीं हैं। व्यावसायों को सहयोग करने के लिए, हमने बिजगुरू के साथ वनस्टाॅप समाधान भी पेश किया है जोकि आसानी से व्यावसायों को डिजिटल बनने में मदद करेगा और यह समय की जरूरत है।
आसानी से इस्तेमाल होने वाली टेक्नाॅलाॅजी प्रदान करने के अलावा हमारा यह भी मानना है कि शिक्षा भी इस परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। हम 600 से अधिक निशुल्क ईवेंट व प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर चुके हैं, जिनमें दैनिक वेबिनार भी शामिल हैं। इनमें प्रतिदिन सैकड़ों लोग हिस्सा ले रहे हैं। इनमें जीएसटी एवं इसे अपनाने में टेक्नाॅलाॅजी क्या मदद कर सकती है, इस बारे में बताया जा रहा है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए जीएसटीपी कम्युनिटी के साथ करीब से काम कर रहे हैं कि व्यावसायों को बड़े पैमाने पर उनकी जीएसटी अनुपालन जरूरतों के लिए समय पर एवं असरदार ढंग से सपोर्ट मिल सके।‘‘
टैली का जीएसटी रेडी साॅफ्टवेयर टैली.ईआरपी9 रिलीज 6.2 नवीनतम वर्जन है और इस उत्पाद की कीमत पहले जितनी ही है। यानी ग्राहकों को 18,000 रूपये $ जीएसटी सिंगल यूजर एडिशन के लिए तथा 54,000 रूपये $ जीएसटी मल्टीयूजर एडिशन के लिए देना होगा। हालांकि, टैली के ज्यादातर वर्तमान ग्राहक इस रिलीज में निशुल्क अपग्रेड करा सकेंगे।
उत्पाद – जीएसटी रेडी टैली.ईआरपी 9 रिलीज 6 के विषय में
टैली.इआरपी 9 रिलीज 6 यूजर को महज एक बटन क्लिक कर सटीक जीएसटी रिटन्र्स (जीएसटीआर 1, जीएसटीआर 3बी) जेनरेट करने में मदद करती है। इस साॅल्यूशन का प्रयोग एवं क्रियान्वयन आसान है। इस प्रोडक्ट को यूजर फ्रेंडली इंटरफेस एवं सरलीकृत वैधानिक अनुपालन के अनुरूप तैयार किया गया है जिससे कारोबारी पहले ही दिन से जीएसटी का अनुपालन कर सकेंगे। यह साॅफ्टवेयर टैक्स परिवर्तनों के लिए त्वरित एवं सरल सेट अप के साथ मिलता है और नई कर व्यवस्था में सहजतापूर्वक अंतरण कराता है। जीएसटी के तहत इनवाॅइस मैचिंग का सिद्धान्त लागू होने से आँकड़ों की शुद्धता अत्यंत जरूरी हो गई है। जीएसटी-रेडी टैली में इनवाॅइस एवं टैक्स रिटर्न दोनों स्तर पर गलती रोकने, पता करने और सही करने की विशिष्ट क्षमता है। इसका अर्थ है एकदम सही इनवाॅइस और रिटर्न, जिससे कारोबारियों को निशिं्चतता मिलती है। इस साॅफ्टवेयर से यूजर आवश्यक टैक्स रिटर्न डेटा को सीधे जेएसओएन में एक्सपोर्ट कर सकते हैं जिसे जीएसटीएन पोर्टल पर फाइल किया जा सकता है
बिजगुरु के विषय में:
इसमें केवल 35,000 रूपये के शुरुआती मूल्य से एसर डेस्कटाॅप एवं लैपटाॅप की श्रृंखला शामिल है बिजगुरु व्यावसायों को डिवाइस को आॅन करते ही उनके रोजमर्रा के कार्य आसानी से मैनेज करने की अनुमति देता है हर डिवाईस टैली.ईआरपी9 से प्रिलोडेड आती है, जिसका मतलब है कि आपको किसी इंस्टाॅलेशन या कूपन कोड डालने की जरूरत नहीं है – आप केवल ‘प्लग एंड प्ले’ करके अपना काम शुरु कर सकते हैं यह इस्तेमाल में आसान है तथा जरूरत पड़ने पर इसके प्रशिक्षण कोर्स भी उपलब्ध हैं। इन डिवाईसेस को काफी कम जगह की जरूरत होती है और ये किसी भी वातावरण में काम कर सकती हैं
Comments are closed.