काबुल : तकनीकी खामी की वजह से अफगानिस्तान में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि नाटो से किराए पर लिए गया एक हेलीकॉप्टर सैन्य अड्डे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक विदेशी पायलट और अफगानिस्तान के दो सैनिकों की मौत हो गई।
सेना के एक प्रवक्ता मेजर हनीफ रेजई ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार एक विदेशी पायलट समेत तीन लोग घायल हैं। हेलीकॉप्टर उत्तरी शहर मजार-इ-शरीफ के निकट के सैन्य अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
रेजई ने बताया कि यह दुर्घटना तकनीकी खामी की वजह से हुई और जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसमें आग लग गई। यह दुर्घटना किसी दुश्मन के द्वारा नहीं की गई है। हेलीकॉप्टर में सवार सात अन्य सैनिकों को सुरक्षित बचा लिया गया। रेजई ने दोनों विदेशी पायलटों की राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं की है।
Comments are closed.