14 मार्च, 2019ः खरीदारी की मात्रा के लिहाज़ से कार्ड जारी करने वाली विष्व की सबसे बड़ी कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस ने मोबाइल फोन पर खरीद पर जबरदस्त नए ऑफर्स की शुरुआत की है जो देश भर रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, दि मोबाइल स्टोर और विवेक्स सहित विभिन्न् स्टोर्स में उपलब्ध है।
कार्डधारकों को आईफोन एक्स एस मैक्स, आईफोन एक्स एस और आईफोन एक्स आर की खरीद पर 10 प्रतिषत का कैश बैक मिलता है। वहीं आईफोन एक्स, आईफोन 8 प्लस, आईफोन 8, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 6 एस की खरीद पर कार्डधारकों को 5 प्रतिषत का कैश बैक मिलता है। ये पेशकश ईएमआई और गैर ईएमआई लेनदेन दोनों पर ही वैध है। यह पेशकश 31 मार्च, 2019 तक वैध है। कैश बैक पात्र कार्डधारको को 29 जून, 2019 से पहले स्टेटमेंट क्रेडिट के रूप में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
Comments are closed.