न्यूज़ डेस्क : ताहिर राज भसीन को हमेशा एक ऐसा एक्टर माना गया है, जिन पर निगाह रखी जानी चाहिए। उन्होंने सुपरहिट और बहुप्रशंसित फिल्म मर्दानी में एक विलेन के रूप में अपना शानदार डेब्यू करके सभी को चौंका दिया था और तभी से वे ऐसी खुले विचारों वाली फिल्मों का चयन करते आ रहे हैं, जो अपने कंटेंट के लिए अलग से पहचानी जा सकती हैं।
ताहिर की अगली दो फिल्में बॉलीवुड के मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट हैं। उन्हें दंगल के निर्देशक नीतेश तिवारी द्वारा कमिंग ऑफ द एज फिल्म छिछोरे के लिए और कबीर खान द्वारा उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म 83 के लिए साइन किया गया है, जिसमें वह महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की भूमिका निभाने जा रहे हैं।
और ऐसा लगता है कि उनकी दोनों फिल्मों में स्पोर्ट्स एक कॉमन फैक्टर के रूप में मौजूद है। फिल्म 83 में ताहिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे और सुनने में आया है कि छिछोरे में ताहिर आईआईटी बॉम्बे के एक स्पोर्ट्स चैंपियन की भूमिका अदा करते नजर आएंगे! वह नीतेश की रियल लाइफ वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के एक सीनियर से प्रेरित कैरेक्टर का रोल निभा रहे हैं।
“मैं छिछोरे के किरदार डेरेक के बारे में इससे ज्यादा और कुछ नहीं बता सकता कि वह मेरे द्वारा निभाए गए अब तक के मोस्ट लेयर्ड और फन कैरेक्टर्स में से एक है। अपने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ बैठकर नितेश तिवारी द्वारा फिल्म के कैम्पेन का प्लान बनाने तक मुझे इंतजार करना होगा। लेकिन यह सच है कि अपने कॉलेज में डेरेक की एक स्पोर्ट्स चैंपियन वाली धाक जमी हुई है। डेरेक के एटीट्यूड को बिकलुल सही तरीके से पकड़ने के लिए मैंने चार अलग-अलग तरह के खेलों- एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी और वॉलीबाल की कड़ी ट्रेनिंग ली।
इनमें से हर खेल को परफेक्ट करने के लिए मुझे अलग-अलग राष्ट्रीय कोचों के तहत प्रशिक्षण लेना पड़ता था। यह रोजाना लगभग 4-5 घंटे की ट्रेनिंग होती थी। हम अलग-अलग खेलों के बीच दौड़-भाग करते रहे और इस भीषण प्रक्रिया ने डेरेक के किरदार को आखिरकार एक ऑथेंटिक स्पोर्ट्स चैंपियन बना दिया। दो एकदम अलग जॉनर वाली फिल्मों- 83 और छिछोरे की तैयारियों के बीच मैंने पिछले एक साल में पांच अलग-अलग तरह के खेल खेलना सीखा है! नितेश तिवारी और कबीर खान जैसे महाकाव्यात्मक दिमाग वाले निर्देशकों के साथ काम करके मैं वाकई अपने आपको खुशकिस्मत समझता हूं। उनके विजन का हिस्सा होने के चलते मेरा क्राफ्ट ऑन और ऑफ स्क्रीन उभर कर आया है और मुझे पता है कि मैंने अपना 200 प्रतिशत झोंक दिया है।“- कहना है ताहिर का।
Comments are closed.