बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा तब्बू इन दिनों अपनी थ्रिलर फिल्म ‘अंधाधुन’ के लिए चर्चाओं में हैं। दरअसल तब्बू ने इस फिल्म में डार्क रोल निभाया है, जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया है और इसके लिए तब्बू की भूरी-भूरी प्रशंसा भी हो रही है। फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। ऐसे में लोगों को याद आया है कि जब तब्बू ने गुलजार के साथ काम करते हुए फिल्मों में आईं थीं तो जबरदस्त हिट हुईं थीं। ऐसे में खुद तब्बू भी चाहती हैं कि उन्हें एक बार फिर दिग्गज गीतकार व फिल्मकार गुलजार के साथ काम करने का अवसर मिले। गौरतलब है कि इससे पहले तब्बू फिल्म ‘माचिस’ और ‘हू तू तू’ में गुलजार के साथ काम कर चुकी हैं।
अब तब्बू ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा है कि ‘गुलजार के लिए मेरे पास एक मैसेज है, कृपया कर जल्द ही एक फिल्म बनाएं और उसमें मुझे कास्ट करें।’ इसके साथ ही तब्बू ने कहा कि अगर गुलजार साहब उन्हें एक अभिनेत्री के तौर पर फिल्म में नहीं रख सकते तो उन्हें कम से कम अपनी असिस्टेंट के तौर पर ही रख लें। इस तरह एक शानदार अभिनेत्री के मुंह से गुलजार के लिए ये शब्द किसी तोहफे से तो कम नहीं हो सकता है। इसके साथ ही अपने अभिनय के बारे में बात करते हुए तब्बू यहां तक कह जाती हैं कि वो तो यह भी नहीं जानती हैं कि जिस तरह के रोल उन्होंने निभाए हैं, दर्शक उसे एक जैसा कहेंगे, लेकिन तब्बू को तो खुद यह नहीं लगता कि यह बुरी बात है। दरअसल तब्बू कहती हैं कि ‘मेरा मानना है कि अगर किसी चीज को मेरे द्वारा पहचाना जाता है, अगर लोग जानते हैं कि वह आपको किसी चीज से पहचान सकते हैं तो यह बड़ी उपलब्धि है।
मैं नहीं समझती कि इसमें कुछ गलत है।’ कुल मिलाकर टाइप्ड होने में भी तब्बू खुश हैं और ऐसे ही किसी रोल के लिए वो फिर अपने आपको तैयार पाती हैं। गौरतलब है कि तब्बू ने ‘हैदर’ और ‘फितूर’ में नकारात्मक किरदार निभाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था ठीक उसी तरह हाल में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म ‘अंधाधुन’ में डार्क रोल निभाकर दर्शकों की प्रशंसा उन्होंने हासिल की है। इससे साफ है कि जरुरी नहीं कि आप पॉजेटिव रोल में ही अच्छे लगते हैं बल्कि यदि आपकी एक्टिंग में दम है तो आप निगेटिव रोल करके भी फिल्मी दुनिया में आला मुकाम हासिल कर सकते हैं।
Comments are closed.