नई दिल्ली । श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को अगले महीने 29 जुलाई से शुरु हो रही टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए मैरीलबोन क्रिकेट क्लब का कप्तान बनाया गया है। इस टी-20 सीरीज में दो अन्य टीमें नेपाल और नीदरलैंड की होंगी।
41 साल के जयवर्धने को साल 2015 में एमसीसी की लाइफ टाइम मेंबरशिप से भी सम्मानित किया गया था। जयवर्धने बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में तकरीबन 25000 से भी अधिक रन बनाए हैं। साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जयवर्धने ने दुनियाभर की टी-20 लीग में भी खेला है।
इसके अलावा वे इंडियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बतौर कोच अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जयवर्धने के अलावा इस त्रिकोणीय सीरीज में स्कॉटलैंड के तीन खिलाड़ियों डिलन बड, अलास्डेयर इवांस और मार्क वाट को भी शामिल किया गया है। आने वाले समय में एसीसी टीम के सदस्यों के नाम की घोषणा करेगी।
Comments are closed.