दुबई । आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी। भारत को इससे एक स्थान का फायदा मिला है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। भारत के 123 अंक है, जबकि चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान सूची में शीर्ष पर बना हुआ है।
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 131 रेटिंग अंकों के साथ चोटी पर बनी हुई है। भारत को शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए सिर्फ 8 अंकों की दरकार है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत से सूची में भारत शीर्ष पर पहुंच सकता है।
टीम रैंकिंग पर नजर डालें तो पाकिस्तान और भारत के बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (122), इंग्लैंड (118), न्यूजीलैंड (116), दक्षिण अफ्रीका (114), वेस्टइंडीज (114), अफगानिस्तान (91), श्रीलंका (85) और बांग्लादेश (70) है।
टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके 846 अंक हैं। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली 670 अंकों के साथ आठवें स्थान पर फिसल गए हैं। वहीं, गेंदबाजी में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले स्थान पर जमे हुए हैं। उनके 813 अंक हैं। गेंदबाजी सूची में भारत के दो खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें यजुवेंद्र चहल 706 अंकों के साथ तीसरे और जसप्रीम बुमराह 609 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है।
Comments are closed.