भारत पर प्रसारित शो ‘प्यार के पापड़’ शो में ओमकार और शिविका की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है। पुणे की रहनेवाली स्वर्धा थिगले (शिविका) बताती हैं कि एक अच्छे एक्टर को कौन सी पाँच बातें आनी चाहिए जो उनके पापा ने उन्हें सिखाई थी।
स्वर्धा थिगले ने बताया कि उनके पिता ने उनको पांच जरुरी चीज़ों में स्पेशल ट्रेनिंग दिलवाई थी, जिससे मुझमें किसी भी तरह की कमी नहीं रह जाए। उन पाँच बातों में उन्होंने बताया कि एक अच्छे एक्टर को सिंगिंग,डांसिंग, हॉर्स राइडिंग , स्विमिंग और एक्शन ज़रूर आना चाहिए, जिसके बाद ही आप पूरा पैकेज बनते हो।
अगर आपको वॉरीअर बनना है तो आपको हॉर्स हाइडिंग आनी चाहिए। अगर आपको डांसर बनना है आपको डांसिंग आनी चाहिए। इसलिए एक एक्टर के अंदर हर तरह की क्वालिटी होना बेहद जरुरी है। अगर नहीं भी हैं तो उन्हें इसे सीखना चाहिए। मेरे पापा का खुद एक आर्ट का बैग्राउंड रहा है। वह न सिर्फ एक अच्छे राइटर हैं बल्कि वह एक सिंगर भी हैं। साइंस में पीएचडी होल्डर मेरे पापा गिटार, हारमोनियम, तबला और बेंजो यह सारे इंस्ट्रूमेंट प्ले करना जानते हैं। वह आलराउंडर हैं, जिनकी सारी खूबियां मुझमे आई हैं और उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।
Comments are closed.