न्यूज़ डेस्क : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को अधिकारियों ने एयर कार्गो के जरिए पहुंचे सामान में 30 किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया। यूएई की एक पूर्व वाणिज्य अधिकारी स्वप्ना सुरेश इस मामले की मुख्य आरोपी है। बताया जा रहा है कि इसके तार यूएई के महावाणिज्य दूतावास से संबंधित एक राजनयिक खेप से जुड़े हुए हैं।
स्वप्ना सुरेश का पूरे केस में नाम सामने आते ही केरल की राजनीति में भूचाल आ गया। स्वप्ना की केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। सीएम ने कहा है कि वे जांच के लिए तैयार हैं। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर स्वप्ना सुरेश है कौन। तो चलिए हम आपको बताते हैं स्वप्ना के बारे में।
अबू धाबी में हुआ जन्म : स्वप्ना सुरेश का जन्म यूएई के अबू धाबी में हुआ था। अबू धाबी में ही उसने पढ़ाई जिसके बाद उसे एयरपोर्ट पर नौकरी मिल गई थी। स्वप्ना ने शादी भी की लेकिन जल्द ही तलाक हो गया तो वह बेटी के साथ केरल के तिरुवनंतपुरम रहने चली आई।
नौकरियां बदलने में माहिर : भारत आने के बाद स्वप्ना सुरेश ने दो साल तक तिरुवनंतपुरम में एक ट्रेवल एजेंसी में काम किया फिर उसकी 2013 में एयर इंडिया एसएटीएस में नौकरी लग गई। 2016 में जब धोखाधड़ी के एक केस में क्राइम ब्रांच ने उसकी जांच शुरू की तो स्वप्ना वापस अबू धाबी चली गई। अबू धाबी में वो यूएई महावाणिज्य दूतावास में वह महावाणिज्य दूत की सचिव बन गई। पिछले साल ही उसने नौकरी छोड़ दी थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उसे नौकरी से निकाला गया था।
लग चुका है धोखेबाजी का आरोप : जब स्वप्ना एयर इंडिया एसएटीएस में ट्रेनर थी तो उसपर एक ऑफिसर को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगा था। स्वप्ना ने माना था कि उसने झूठे आरोप लगाए और एक महिला को फर्जी नाम के साथ जांच समिति के सामने पेश किया। बताया जा रहा है कि जब इस मामले की जांच चल रही थी तो उसे छोड़ने के लिए पुलिस पर बेहद दबाव बनाया जा रहा था। जांच के दौरान स्वप्ना ने यह भी बताया था कि वह केरल आईटी विभाग की भी कर्मचारी रह चुकी है।
दूतावास में हुई बड़े लोगों से पहचान : यूएई वाणिज्य दूतावास में नौकरी करना स्वप्ना की जिंदगी को नए मोड़ पर ले गया। यहां उसने बड़े-बड़े लोगों से अपनी पहचान बढ़ानी शुरू की। बड़े होटलों में होने वाली पार्टियों में वह अक्सर शामिल होती थी। अरबी समेत कई भाषाएं जानने वाली स्वप्ना केरल आने वाले अरब नेताओं की टीम में होती थी।
शामना खान एक्सटॉर्शन केस में सामने आया नाम : अभिनेत्री शामना खान जबरन वसूली केस में जब पुलिस ने पूछताछ की तो किसी महिला का नाम सामने आया। ‘डील वुमन’ के नाम से मशहूर इस महिला के बारे में जानकारी मिली तो कस्टम वालों ने 13 करोड़ रुपये का सोना डिप्लोमेटिक बैगेज से बरामद किया।
डील वुमन के नाम से है मशहूर : पुलिस को पता चला कि सोना तस्करी करने वाला गैंग मॉडल्स और अभिनेत्रियों के जरिए सोने की तस्करी कर रहा है। जब और पूछताछ की गई तो पता चला कि स्वप्ना सुरेश ही ‘डील वुमन’ है। वह इस गैंग को गंभीर मामलों में फंसने के बाद बाहर निकालती थी।
आईटी सचिव से जुड़ रहे तार : केरल सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एम शिवशंकर का नाम इस पूरे मामले में सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ही स्वप्ना को आईटी डिपार्टमेंट में नौकरी दिलाई थी।
मुख्यमंत्री के सचिव थे आईटी सचिव : आईटी सचिव शिवशंकर मुख्यमंत्री के भी सचिव थे और वह स्वप्ना के आवास पर अकसर आते-जाते रहे हैं। मुख्यमंत्री विजयन के कार्यालय ने स्वप्ना से किसी तरह के संबंध से इनकार किया है। राज्य सरकार ने स्वप्ना को केरल स्टेट आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (केएसआईटीएल) से भी बर्खास्त कर दिया है। शिवशंकर को भी मुख्यमंत्री के सचिव पद से हटा दिया गया है।
Comments are closed.