इंदौर, अप्रैल 2019: शहर के प्रतिष्ठित प्रोफेशनल संस्थान, स्वामी विवेकानंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस द्वारा स्वामी विवेकानंद एक्सीलेंस अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। यह अवार्ड संस्था में अध्ययनरत, 2018-19 बैच के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट एवं डिप्लोमा के उन उत्कृष्ट विद्यार्थियों को दिया गया, जिनका विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में कैपंस प्लेसमेंट द्वारा चयन हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई साथ ही उदघाटन भाषण एवं छात्रों का स्वागत संस्थान के डॉयरेक्टर डॉ. पी.के. दुबे
संस्था के सीनियर टीपीओ, श्री कृपाशंकर सिंह ने बताया, “इस वर्ष विश्व की प्रसिद्ध 110 से ज्यादा कंपनियों ने कैपंस प्लेसमेंट का अवसर हमारे छात्रों को प्रदान किया जिसमें से मुख्य रूप से कॉग्निजेंट, क्यू एज टालब्रोज, आईबीएम, टीसीएस, विप्रो, यश टेक्नोलॉजीस, इम्पेटस, जेबीएम, सिप्ला इत्यादि का मुख्य योगदान रहा है। इस वर्ष सीएस, आईटी, ईसी, मैकेनिकल, सिविल, बी-फार्मा, डिप्लोमा और एमबीए के विद्यार्थीयों को 350 से ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर प्रदान किए गए हैं।”
Related Posts
स्वामी विवेकानंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस में इस वर्ष का अधिकतम ऑफर 10 लाख प्रतिवर्ष बायजूस (BYJU’S) कंपनी द्वारा 3 छात्रों को प्रदान किया गया। साथ ही संस्था द्वारा 12 लाख प्रतिवर्ष तक का कैंपस प्लेसमेंट अवसर प्रदान किया गया।
सभी चयनित छात्रों को सर्टीफिकेट एवं गोल्ड मेडल प्रदान किए गए एवं उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। अवार्ड समारोह में उपस्थित छात्रों के अभिभावक भाव विभोर हो गए और उन्होंने भी अपनी खुशी मंच पर साझा की।प्रिंसिपल डॉ. आर.एस. तारे एवं विभिन्न संकायो के हेड एवं फेकल्टी मेंबर भी कार्यक्रम में उपस्थित थे एवं उन्होंने छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन अर्निका सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आर. एस. तारे ने किया।
Comments are closed.