गुरुग्राम। प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के तीसरे संस्करण के लिए शनिवार को पहलवानों की नीलामी हुई। तीसरे संस्करण में भारतीय पहलवानों का बोलबाला रहा। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को 74 किग्रा वर्ग में 55 लाख और 50 किग्रा वर्ग में ओलंपियन विनेश फोगाट को 40 लाख रुपये मिले। पीडब्ल्यूएल के तीसरे सत्र का आयोजन नौ जनवरी से होगा। प्रो-रेसलिंग लीग के इतिहास में सुशील सबसे ज़्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
दोनों ही पहलवानों को अपनी-अपनी टीमों में शामिल करने के लिए टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। सुशील को बेस प्राइज 25 लाख रुपये रखा गया था और 55 लाख रुपये में उन्हें दिल्ली सुल्तान ने हासिल किया। वहीं, विनेश का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था और उन्हें 40 लाख में यूपी दंगल ने खरीदा।
50 किग्रा वर्ग में रितू फोगाट को 20 लाख में वीर मराठा ने हासिल किया। 62 किग्रा में गीता फोगाट को यूपी दंगल ने 28 लाख में खरीदा। 57 किग्रा में संदीप तोमर को 19 लाख में दिल्ली सुल्तान व 65 किग्रा में बजरंग पुनिया को 25 लाख में यूपी दंगल ने खरीदा। विदेशी पहलवानों में 57 किग्रा में ईरानी पहलवान हसन को 46 लाख में हरियाणा हमर्स ने खरीदा।
57 किग्रा में नाइजीरियाई ओडुनायो एडोकुरोयये को 35 लाख में मुंबई महारथी ने हासिल किया। 57 किग्रा वर्ग में ही अमेरिकी पहलवान हेलेन लुईस मारौलिस को 44 लाख में हरियाणा हमर्स ने खरीदा। रूस के सोसान रमोना को मुंबई ने 38 लाख में खरीदा।
Comments are closed.