सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म “दिल बेचारा” का ट्रेलर देख इमोशनल हुआ देश और बॉलिवुड

न्यूज़ डेस्क : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे है, लेकिन उनसे जुड़ी यादों को उनके फैंस और करीबी अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। सोमवार (6 जुलाई) को उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हुआ। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं उनकी आखिरी फिल्म का ट्रेलर देखकर बॉलीवुड के कई सितारे भावुक हो गए हैं। 

 

 

फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर लाइव प्रीमियर के जरिए रिलीज किया गया। जिसके बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर न केवल सुशांत सिंह राजपूत के ट्रेलर की तारीफ की है बल्कि इसको देखकर भावुक भी हो गए हैं। अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘दिल बेचारा, इसे देखना सच में बहुत मुश्किल होने जा रहा है, लेकिन मैं खुद को रोक भी कैसे सकती हूं।’ 

 

 

फिल्म सोन चिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर को देखने के बाद अपने ट्वीट में लिखा, ‘इसे देखते हुए लाखों भावनाओं से सराबोर हुई। आप भी जल्दी से देखिए।’ वहीं अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘दिल बेचारा का ट्रेलर देखा, यह हमें याद दिलाता है कि हमने एक काबिल कलाकार को बहुत जल्दी खो दिया, लेकिन इस खट्टे-मीठे एहसास को देखते हुए चेहरे पर मुस्कान भी आ जाती है। मुकेश छाबड़ा और उनकी टीम को मेरी शुभकामनाएं।’

 

 

वहीं अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दिल बेचारा का ट्रेलर काफी प्यारा है। संजना और सुशांत सिंह राजपूत स्क्रीन पर काफी शानदार नजर आ रहे हैं। मैं अपने पॉप कॉर्न के साथ शानदार कलाकार की फिल्म के लिए तैयार रहूंगा। आप हमेशा दिल में जिंदा रहेंगे प्रिय सुशांत।’ इनके अलावा अभिनेता मनोज बाजपेयी, मीरा चोपड़ा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव सहित और भी कई सितारों ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर को पसंद किया है।

 

आपको बता दें कि फिल्म दिल बेचारा ओटीटी पर रिलीज होगी। सीधा ओटीटी पर रिलीज होने वाली सुशांत सिंह राजपूत की यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले उनकी फिल्म ड्राइव सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत की बात करें तो उन्होंने पिछले महीने 14 जून को मुंबई में मौजूद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने इस तरह का खतरनाक कदम क्यों उठाया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मुंबई पुलिस उनकी मौत को लेकर जांच कर रही है। 

 

Comments are closed.