सुशांत सिंह केस : रिया गिरफ्तार , अभी तक आठ लोगो की हुई गिरफ़्तारी

न्यूज़ डेस्क : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई की जांच अभी जारी है। हालांकि कई दौर की पूछताछ के बाद मंगलवार को अभिनेत्री और मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स के संबंध में एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और अन्य कई लोगों की वॉट्सऐप चैट लीक होने के बाद एनसीबी ने ड्रग्स एंगल से इस पूरे मामले की जांच शुरू की और कई दौर की पूछताछ के बाद रिया, उनके भाई समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया। 

 

 

सुशांत की मौत मामले में देश की तीन प्रमुख एजेंसियां अलग-अलग एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही हैं। इसमें सीबीआई जहां मौत का एंगल खंगाल रही है, वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सुशांत के खाते से पैसों की हेराफेरी की जांच कर रही है। वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ड्रग्स से जुड़े मामले के तहत अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। इसके अलावा मुंबई पुलिस इस पूरे मामले में शुरुआत से ही लगी हुई है और अब सीबीआई की मदद कर रही है।

 

 

फिलहाल ड्रग्स से संबंध मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया समेत अब तक कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वे कौन लोग हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।

 

रिया चक्रवर्ती:

बॉलीवुड अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर बिहार में अभिनेता के पिता द्वारा कई सारे आरोपों के साथ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। फिलहाल रिया इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी हैं। रिया को एनडीसीपी एक्ट की धारा 8सी, 20 बी, 27 ए, 29 और 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है। रिया पर गांजा रखना-खरीदना, बैन हुई दवाओं को खरीदना, ड्रग्स का सेवन करना जैसे आरोप लगे हैं।

 

शोविक चक्रवर्ती:

रिया के 24 वर्षीय भाई शोविक द्वारा ड्रग्स की लेन-देन के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और फिर एनसीबी की रिमांड में भेजा गया। शोविक पर ड्रग्स खरीदने और रिया/सुशांत को देने के आरोप हैं।

 

सैमुएल मिरांडा: 

33 वर्षीय सैमुएल मिरांडा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर का मैनेजर है। उन्हें ड्रग्स पेडलर के साथ संपर्क रखने, प्रतिबंधित ड्रग्स की खरीद-बिक्री और सेवन करने के साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध करने के आरोप लगे हैं।

 

दीपेश सावंत:

दीपेश सुशांत के घर का सहायक था और उसे भी प्रतिबंधित ड्रग्स की खरीद-बिक्री और सेवन करने के आरोप हैं।

 

जैद विलात्रा:

ड्रग्स के पूरे खेल में जैद विलात्रा ड्रग्स पेडलर है। एनसीबी की जांच में यह बात सामने आई है कि विलात्रा ही रिया और अन्य को ड्रग्स सप्लाई करता था।

 

कैजान इब्राहिम:

कैजान भी एक ड्रग पेडलर है और कहा जा रहा है कि इसके रिया के भाई शौविक से अच्छे संबंध रहे हैं और यह भी ड्रग्स की लेन-देन में शामिल रहा है। हालांकि कैजान को हिरासत में लेने के कुछ समय बाद जमानत मिल गई है।

 

बासित परिहार:

इस मामले में बासित परिहार भी एक ड्रग पेडलर है और उसपर भी ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप हैं।

 

अनुज केसवानी:

मुंबई से ड्रग पेडलर अनुज केसवानी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से गांजा और विदेशी मुद्राएं भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि केसवानी ही कैजान को ड्रग सप्लाई करता था।  

 

 

Comments are closed.