न्यूज़ डेस्क : सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से आज भी ईडी ने पूछताछ की। रिया और शौविक से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई। बता दें कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ 31 जुलाई को केस दर्ज किया था। बता दें कि सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी भी ईडी के ऑफिस पहुंचे थे, जिनसे इस केस में पूछताछ की गई।
जानकारी के मुताबिक सुशांत ने रिया को लाखों के गिफ्ट्स दिए। इसे लेकर भी ईडी द्वारा रिया से सवाल किए गए। ईडी ने रिया से शुक्रवार को भी यही सवाल किया था जिसपर रिया ने कहा था- मैंने भी तोहफे दिए थे। रिया से सुशांत की दो कंपनियों को लेकर भी पूछताछ होगी जिसके डायरेक्टर उनके भाई शौविक हैं।
बता दें बीते शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती से 8 घंटे पूछताछ की थी। वहीं, रिया को सोमवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से करीब 18 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद आज फिर से दोनों भाई बहनों को बुलाकर पूछताछ की गई।
इससे पहले रिया चक्रवर्ती के साथ ईडी की पूछताछ में ये जानकारी सामने आई थी कि रिया ने उन्हें अपना एक फोन नंबर नहीं बताया जबकि वह उसका इस्तेमाल कर रही थीं। जब ईडी ने दूसरे फोन के कॉल रिकॉर्ड रिया को दिखाए तब उन्होंने माना कि वह दूसरा फोन भी इस्तेमाल कर रही हैं।
ईडी से पूछताछ के दौरान सामने आया कि रिया ने साल 2018 में 85 लाख रुपए का मुंबई के खार इलाके में फ्लैट खरीदा था। जिसके लिए उन्होंने बैंक लोन लिया था। इस फ्लैट को खरीदने में 25 लाख रुपये उन्होंने अपनी सेविंग्स से दिए। इसके साथ ही सामने आई कई खबरों के मुताबिक साल 2019 में सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट में 50 करोड़ रुपए थे, जिसमें सिर्फ अब 1 करोड़ से कुछ ज्यादा रकम बची है। इस दौरान उनके खाते से रिया और शौविक के अकाउंट में काफी पैसे ट्रांसफर हुए हैं।
Comments are closed.