नई दिल्ली । उच्चतम न्यायालय शुक्रवार को 64 करोड़ रूपये के बोफोर्स तोप रिश्वतकांड मामले की सुनवाई करेगा। इस मामले में सीबीआई ने इस साल की शुरूआत में सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के विरूद्ध 13 साल के विलंब के बाद अपील दायर की थी।
यह मामला सुनवाई के लिए प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ के समक्ष आएगा। जांच एजेंसी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 31 मई 2005 के फैसले के खिलाफ इस साल दो फरवरी को एक अपील दायर की थी। वहीं, भाजपा नेता एवं अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने 2005 में शीर्ष न्यायालय में एक अपील दायर की थी। दरअसल, इससे पहले सीबीआई उच्च न्यायालय के आदेश को 90 दिनों के अंदर चुनौती देने में नाकाम रही थी।
Related Posts
Comments are closed.