सनी देओल के लिए आज भी नन्हें और क्यूट से हैं रॉकी

बॉलीवुड के शानदार अभिनेता सनी देओल के बेटे रॉकी रॉकी यानी करण देओल कहने को तो पूरे 28 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी वो उन्हें नन्हां बच्चा ही समझते हैं। यह सब इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अभी हाल ही में रॉकी का बर्थडे था तो सनी ने अपने बेटे को बहुत ही क्यूट अंदाज में विश किया। दरअसल सनी देओल ने रॉकी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें वे कसरत कर रहे हैं और नन्हे रॉकी उनके साथ नजर आ रहे हैं। सनी ने फोटो के कैप्शन पर लिखा है कि “बाप की मदद करता बेटा, हैप्पी बर्थडे रॉकी।” सनी के साथ बचपन के रॉकी की एक वीडियो भी इस समय खूब वायरल हो रही है, जिसमें सनी जिम करते और रॉकी उनके साथ दिख रहे हैं।

यहां आपको बतलाते चलें कि सनी अपने बेटे रॉकी को लॉन्च करने जा रहे हैं। खास बात तो यह भी है कि रॉकी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ को सनी खुद डायरेक्ट कर रहे हैं। रॉकी की यह फिल्म विजेता फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल के मई माह से शुरु है जो कि अब पूरी होने पर है। इस फिल्म में रॉकी के साथ सहर बाम्बा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। बहरहाल यह सब बातें तो ठीक हैं लेकिन सनी के लिए तो रॉकी आज भी वैसे ही क्यूट और नन्हें ही नजर आते हैं।

Comments are closed.