एक तरफ कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी पर वापसी करने का ऐलान कर चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ खबर यह आ रही है कि सुनील ग्रोवर जो कि उनके दाहिने हाथ रहे हैं अपना एक अलग नया शो छोटे पर्दे पर शुरु करने वाले हैं। इन सब बातों से हटकर कपिल कह चुके हैं कि अब सुनील से उनकी दोस्ती ठीक हो गई है।
इसलिए इनके फैंस ने एक बार फिर दोनों की जोड़ी को एकसाथ देखने का मन बनाया हुआ है। खबरों के मुताबिक सुनील ग्रोवर फिल्हाल अपना अलग टीवी शो लेकर आ रहे हैं। इसी के चलते सुनील अपने नए शो की टीम के साथ तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं। सुनील के शो का नाम ‘कानपुर वाले खुरानाज’ है, जिसमें कपिल शर्मा के दो पुराने साथी अली असगर और उपासना सिंह भी शामिल हो रहे हैं। खास बात यह है कि इस शो का हिस्सा ऐक्टर कुणाल खेमू भी बनने जा रहे हैं।
इस तरह कुणाल के लिए यह शो छोटे पर्दे पर डेब्यू करने वाला है। गौरतलब है कि ‘गोलमाल 3’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘गो गोआ गौन’ जैसी फिल्मों में कुणाल ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया है। समझा जा रहा है कि उसी अंदाज अब कुणाल छोटे पर्दे पर भी नजर आने वाले हैं। कुल मिलाकर कपिल भले छोटे पर्दे पर अपना रुतबा दोबारा कायम न कर पाएं लेकिन यह तय है कि सुनील अपने शो को आगे तक ले जाएंगे, क्योंकि उनमें वो खूबी है जिससे वो दर्शकों को लंबे समय तक जोड़े रख सकते हैं।
Comments are closed.