मुंबई। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में सन टीवी का मुनाफा 23.4 फीसदी बढ़कर 351.3 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में सन टीवी का मुनाफा 285 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में सन टीवी की आय 10.9 फीसदी बढ़कर 749.6 करोड़ रुपए रही है।
वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में सन टीवी की आय 676 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में सन टीवी का एबिटडा 496 करोड़ रुपए से बढ़कर 554 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में सन टीवी का एबिटडा मार्जिन 73.4 फीसदी से बढ़कर 73.9 फीसदी रहा है।
Comments are closed.