इपोह (मलेशिया): भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 27वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मंगलवार को खेले गए तीसरे मैच में वर्ल्ड नम्बर-1 ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-2 से हराया. भारतीय टीम को टूर्नामेंट में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले, अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वह 2-3 से हार गई थी जबकि इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया दूसरा मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में शुरुआत से ही दबदबा बनाकर रखा. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों में से किसी ने भी गोल नहीं किया. इसके बाद, दूसरे क्वार्टर में आस्ट्रेलिया को 28वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक मिला.
चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने खेल में वापसी की. खेल के 52वें मिनट में रमनदीप सिंह ने टीम के लिए फील्ड गोल किया. इसके अगले ही मिनट में एक बार फिर अवसर पाकर रमनदीप ने एक और गोल किया और टीम का स्कोर 2-4 किया.अपनी कोशिशों को जारी रखते हुए भारत ने 58वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल का अवसर हासिल किया, लेकिन आस्ट्रेलिया के डिफेंस ने इसे असफल कर दिया और इसके साथ ही भारतीय टीम को 2-4 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम का अगला मैच बुधवार को मलेशिया से होगा.
Comments are closed.