न्यूज़ डेस्क : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ताजा पेशकश इंडिया वाली मां इस तथ्य पर आधारित है कि भले ही आप उम्र में कितने भी बड़े हो जाएं, आपको हमेशा अपनी मां की जरूरत होती है। जब भी हम उदास होते हैं, अकेलापन या निराशा महसूस करते हैं, तो एक मां के आंचल से ज्यादा सुकून भरा और कुछ भी नहीं होता।
इस शो में यह संदेश दिया गया है कि आप कहीं भी, किसी भी वक्त अपनी मां से हमेशा मदद मांग सकते हैं और वो आपकी हर मुश्किल का हल निकाल सकती हैं। भारतीय टेलीविजन जगत में अपने शानदार काम के लिए जानी जाने वालीं एक्ट्रेस सुचिता त्रिवेदी इस शो में काकू का रोल निभाएंगी। वो रोहन की मां बनी हैं, जो एक दृढ़ निश्चयी, महत्वाकांक्षी और ख्याल रखने वाली मां हैं और अपने बेटे के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं।
अपना उत्साह जाहिर करते हुए सुचिता ने कहा, “काकू जैसे लोग दुनिया को यह साबित करते हैं कि पक्के इरादे, हिम्मत और आत्मविश्वास ही सफलता की चाबी हैं। वो यह भी साबित करती हैं कि जब अपने बच्चों की बात आती है, तो महिलाएं हर तरह की चुनौती स्वीकार कर सकती हैं और तमाम मुश्किलों से लड़ने के लिए तैयार रहती हैं।”
वो आगे बताती हैं, “काकू का रोल निभाना बड़ा चैलेंजिंग है, क्योंकि उनका किरदार बहुत भावुक है और इसमें बहुत गहराई है। इस शो में युवाओं के लिए भी एक खूबसूरत संदेश दिया गया है कि जब भी जरूरत पड़े, आप हमेशा अपने मां-बाप के पास जा सकते हैं।”
देखिए इंडिया वाली मां, जल्द आ रहा है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
Comments are closed.