सुब्रमण्यम स्वामी करेंगे चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामलें में PIL दाखिल

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को छेड़छाड़ के मामले मे अभी तक की हुई प्रगति की जानकारी दी l एसएसपी ईश सिंघल ने कहा की मीडिया इस पूरे मामले का ट्रेल कर रही है l उन्होने कहा की हम हम CCTV फूटेज की जाँच कर रहे है और नतीजा आने पर आप सब को उसकी जानकारी दी जाएगी l हालाकि सिंघल प्रेस कांफ्रेंस को बीच मे ही छोड़ कर चले गए l और कहा की अभी तक की जानकारी आप को दे दी गई है और आगे जब भी कोई नई जानकारी आएगी आप को बता दिया जायेगा l 

उन्होने कहा की हम केस के सभी एंगल से जाँच कर रहे है l सिंघल ने कहा की इस पूरे मामले को वापिस रिक्रिएट किया जा रहा है l साथ ही सिंघल ने कहा की अगर जरुरत पड़ी तो आरोपी पर ने धराये लगाई जाएँगी l मिली जानकारी के अनुसार घटना की रात के 9 में से 6 CCTV फुटेज गायब है l वही एसएसपी ने किसी भी दबाव से इंकार किया है साथ ही कहा की अगर पुलिस पर दबाव होता तो पुलिस घटने वाले दिन ही मामला दर्ज नहीं करती l 

 

वही इस मामली आज एक और नया मोड़ आया जब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा की वो चंडीगढ़ मामले मे PIL दाखिल करेंगे l स्वामी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी l इस मामले का आरोपी बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष सुभास बराल का बेटा है l जो अपने अन्य साथियों केसाथ इस घटना को अंजाम दिया l  

Comments are closed.