सुबोध केवट व अनुश्री मौर्य को नेतृत्व

इन्दौर । इन्दौर में 22 व 23 अगस्त 2018 को आयोजित होने वाली 37वीं मध्यप्रदेश स्टेट योगा चैंपियनशिप में भाग लेने वाली इन्दौर जिला टीम की घोषणा एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने की। बालक व बालिका टीम का नेतृत्व क्रमशः सुबोध केवट व अनुश्री मौर्य करेंगे। टीमें इस प्रकार है : –

बालक वर्ग – सुबोध केवट (कप्तान), जयेश महावर, लक्ष्य बुंदेला, हार्दिक कपूर, विवेक पंवार, राहुल चौबे, शिवम जाधव, आदित्य जाधव, राज वर्मा, भैरव जोशी, अजय जोशी, अरुण गुर्जर I
बालिका वर्ग – अनुश्री मौर्य (कप्तान), देवीशी गुप्ता, अन्या गोधा, प्रिया गुरुंग, सलो

नी मकवाना, दिशिता टोकरिया, प्रचिता सोनी, मानसी शर्मा, ऐश्वर्या महाजन, अंजुरी जोशी, आकृति तिवारी, प्रार्थना पांडे, दीप सोनी, अनुष्का दुबे, मुस्कान गुप्ता, यश्शवी पंवार, निकिता जोरे I

Comments are closed.