माउंट लिटरा ज़ी स्कूल इंदौर की छात्रा राज्य स्तरीय कराटे टूर्नामेंट हेतु चयनित

इंदौर, 02 अगस्त 2018: माउंट लिटरा ज़ी स्कूल की छात्रा हविशा गौर (कक्षा11वीं) ने माँ कंकेश्वरी देवी स्कूल मे आयोजित कराटे टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया । इस जीत के साथ वह एस. जी. एफ. आई. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई ।

 

विद्यालयीन प्राचार्या डॉ. नलिना शर्वनन ने विद्यालय के कोच एवं खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान किया ।

Comments are closed.