नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में स्कूली छात्रा के साथ यौन शोषण का एक और मामला सामने आया है। पूरा मामला मालवीय नगर स्थित संत निरंकारी पब्लिक स्कूल का है। यहां पर कक्षा एक में पढ़ने वाली मणिपुर की छह साल की बच्ची से दुष्कर्म की बात सामने आई है। इस मामले में बुधवार को पुलिस ने आरोपी स्वीपर राकेश (22) को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि पहली कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का स्कूल स्टाफ ने यौन उत्पीड़न किया। वहीं, शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Delhi: Class I student allegedly molested by school staff at Sant Nirankari Public School in Malviya Nagar; Accused sent to judicial custody pic.twitter.com/FyBpl2cP7u
— ANI (@ANI) October 5, 2017
राकेश दक्षिणपुरी इलाके में परिवार के साथ रहता है और उसे 15 दिन पहले ही स्कूल में रखा गया था। मालवीय नगर थाना पुलिस ने मामले में पॉक्सो व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दिल्ली सरकार ने स्थानीय मजिस्टेट को जांच करने को कहा है।
शुक्रवार को मजिस्ट्रेट टीम के साथ स्कूल पहुंचकर मामले की छानबीन करेंगे। 1दक्षिणी दिल्ली जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि आरोपी स्वीपर ने शौचालय में वारदात को अंजाम दिया। बुधवार रात आठ बजे स्कूल प्रशासन ने फोन कर इसकी सूचना दी थी।
वहीं, पीड़ित बच्ची के परिजन का आरोप है कि स्कूल प्रशासन से पहले 100 नंबर पर उन्होंने इसकी सूचना दी थी, लेकिन पुलिस उनके घर नहीं पहुंची। इसके बाद बच्ची की मां उसे लेकर स्कूल गई और स्कूल प्रशासन को उसने घटना की जानकारी दी।
रात करीब आठ बजे जब बच्ची के पिता जोकि निजी कंपनी में मैनेजर हैं, स्कूल पहुंचे तो दोबारा पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को लेकर एम्स गई, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई गई है।
इस कारण काफी रक्तस्राव हुआ है। स्कूल की प्रिंसिपल सुषमा मनचंदा ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वह स्कूल पहुंच गईं और राकेश को पकड़ लिया। परिजन का कहना है कि बच्ची को अब इस स्कूल में नहीं भेजेंगे।
News Source: jagran.com
Comments are closed.