कैलिफोर्निया बादाम से घाटी में आतंकियों को मिल रहा मजबूती

न्यूज़ डेस्क : दुनिया में अपने उच्च पोषक तत्वों के लिए प्रसिद्ध कैलिफोर्निया बादाम का इस्तेमाल जम्मू कश्मीर में आतंकी वित्त पोषण के लिए किया जा रहा है l सीमा पार व्यापार के जरिए कैलिफोर्निया बदाम से अर्जित लाभ से जुटाया गया धन अलगाववादियों और आतंकियों को मुहैया कराया जा रहा है l अधिकारियों ने यह जानकारी शुक्रवार को दी l भारत ने बृहस्पतिवार को नियंत्रण रेखा पर दो स्थानों से होने वाले कारोबार पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी l यह आदेश शुक्रवार से अमल में लाया गया है l

 

ऐसी खबर थी कि सीमा पार के कुछ तत्व हथियार मादक पदार्थों और जाली मुद्रा के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं l अमेरिका के कैलिफोर्निया में उपजने वाला यह बदाम नियमित रूप से सीमा पर कारोबार के जरिए आता है l इसकी ढुलाई में बड़ा परिवहन नेटवर्क शामिल होता है l एक सुरक्षा अधिकारी ने इस तौर तरीके के बारे में बताया कि पाकिस्तानी व्यापारी कम कीमत वाले चालान के साथ कैलिफोर्निया जैसे उत्पाद भेजते है l  भारत की ओर से व्यापारी इन उत्पादों को बाजार भाव पर बेचकर अतिरिक्त और अनुचित धन कमाते हैं l इसमे कम कीमत वाला चालान मददगार साबित होता है l अधिकारियों ने बताया कि इस तरह से व्यापारी इस अतिरिक्त धनराशि को कश्मीर में आतंकियों अलगाववादियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों को भारत विरोधी गतिविधियों के संचालन के लिए दे देते हैं l

 

सुरक्षाबलों के संज्ञान में आया है कि सीमा पार से इस तरह के कारोबार में बड़ी संख्या में प्रतिबंधित संगठन खासतौर पर हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य शामिल है l भारतीय नागरिक जो सीमा पार करके पाकिस्तान चले गए हैं और आतंकी संगठनों में शामिल हो गए हैं, उन्होंने पड़ोसी देश में कारोबारी कंपनियां स्थापित कर ली है l  परिणाम स्वरुप पाकिस्तान की कई कंपनियां आतंकी संगठनों के नियंत्रण में है और वह भारत में अपने रिश्तेदारों की कंपनियों के साथ कारोबार कर रही है l इसके अलावा सीमा पार  कारोबार का इस्तेमाल  ब्राउन शुगर और हीरोइन को कश्मीर में भेजने के लिए भी हो रहा है l सरकार नियंत्रण रेखा पर कड़े बंदोबस्त करने के लिए कारोबार बंद करने पर विचार कर रही है l

Comments are closed.