न्यूज़ डेस्क : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरी दुनिया मास्क को बहुत जरूरी मान रही है। लेकिन मास्क को लेकर अमेरिका में एक रेस्टोरेंट के मालिक ने अजीबोगरीब नियम बनाया है। रेस्टोरेंट में मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को 5 डॉलर (लगभग 363 रुपये) का एक्सट्रा चार्ज चुकाना पड़ रहा है। इस नियम को लेकर रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि लॉकडाउन के कारण ‘सामूहिक रूप से हुए नुकसान’ की भरपाई के लिए ग्राहकों को यह भुगतान करना चाहिए।
दरअसल, कैलिफोर्निया के मेंडोकिनो में फिडलहेड कैफे के मालिक क्रिस कैसलमैन का मानना है कि लोग समाज की बेहतरी के लिए ही मास्क पहन रहे हैं। ऐसे लोगों को 5 डॉलर का एक्सट्रा चार्ज देने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। इस एक्सट्रा चार्ज से इक्कट्ठा हुआ पैसा चैरिटी के लिए जाएगा।
कैसलमैन कहते हैं, ‘मुझे नहीं लगता है कि समाज की परवाह करने का दावा करने वाले मास्क पहने हुए लोगों से चैरिटी के लिए 5 डॉलर लेना कोई बड़ी रकम है।’
घातक कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से रेस्टोरेंट व्यापार काफी प्रभावित हुआ है। ऐसे में इसका असर कैसलमैन के व्यवसाय पर भी पड़ा है। लॉकडाउन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए ऐसा कदम उठाया है।
बता दें कि कैसलमैन व्यक्तिगत रूप से मास्क पहनने के पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना है कि अधिकांश ग्राहक भी उनके जैसी ही सोच रखते हैं।कैसलमैन कहते हैं कि ‘मैं उन्हें उनकी पसंद के मुताबिक निर्णय लेने की स्वतंत्रता देता हूं।’ इतना ही नहीं कैसलमैन मास्क पहनने को अनिवार्य करना सरकार के ‘अप्रभावी’ उपायों का हिस्सा मानते हैं।
Comments are closed.