फास्टैग को लेकर अजीबागरीब शिकायत, घर मे खड़ी कार से भी कट रहा टोल टैक्स

न्यूज़ डेस्क : 15 दिसंबर से देशभर के टोल प्लाजा पर फास्टैग (Fastag) लागू होने जा रहा है। लेकिन जिन लोगों ने फास्टैग खरीद लिए हैं उन्हें बेहद अजीबागरीब परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इससे पहले फास्टैग लागू होने की अंतिम तिथि 01 दिसंबर थी, लेकिन अधूरी तैयारियों और केवल 14 फीसदी गाड़ियों पर फास्टैग लगे होने के कारण इसे बढ़ा कर 15 दिसंबर कर दिया l 

 

इन दिनों NHAI को बड़ी अजीब सी शिकायतें मिल रही हैं। लोगों को कहना है कि फास्टैग उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। गुरुग्राम स्थित मानेसर निवासी रामकुमार का कहना है कि वे कार के लिए फास्टैग लेकर बस में गुरुग्राम की तरफ गए, लेकिन टोल के नीचे से गुजरते ही उनके बैग में रखे फास्टैग से बैलेंस कट गया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने शिकायतें की हैं कि टोलप्लाजा के गुजरते ही उनके बैग या जेब में रखे फास्टैग से पैसे अपनेआप कट जाते हैं।

 

दूसरे फास्टैग से भी कटे पैसे: खेड़कीदौला टोल प्लाजा से दिल्ली निवासी प्रमोद कुमार दुगड़ अपने दोस्त की कार में दिल्ली की तरफ जा रहे थे। दोस्त की कार के डैशबोर्ड पर उन्होंने अपनी दूसरी कार का फास्टैग रखा हुआ था, टोल पार करते हुए उनके फास्टैग से भी पैसे कट गए। वहीं जब उन्होंने टोल कर्मचारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

 

घर में खड़ी थी कार, कट गए पैसे : वहीं हापुड़ के एक शख्स दिनेश त्यागी ने बड़ी अजीब ही शिकायत की है। उनका कहना है कि उन्होंने 28 नवंबर को गाड़ी में फास्टैग लगवाया था, और उनकी कार घर पर ही खड़ी थी, लेकिन बिना टोल पर जाए ही उनके 35 रुपये कट गए। उनका कहना है कि जब वे घर पर ही थे, तो उन्होंने अपने मोबाइल पर राशि कटने का मैसेज मिला।

 

मासिक पासटैग वाले भी परेशान : वहीं मासिक पास लेने वाले भी कम परेशान नहीं है। लोगों ने टोलप्लाजा से रोज गुजरने के लिए मासिक पासटैग बनवाएं हुए हैं, जिस पर कुछ छूट दी जाती है। लेकिन फास्टैग लगवाने के बाद उन्हें छूट नहीं मिल रही है और फास्टैग से पूरी रकम कट रही है, जिससे उनके लिए रोज आना जाना बेहद महंगा हो गया है।


मासिक पासटैग वाले भी परेशान : वहीं मासिक पास लेने वाले भी कम परेशान नहीं है। लोगों ने टोलप्लाजा से रोज गुजरने के लिए मासिक पासटैग बनवाएं हुए हैं, जिस पर कुछ छूट दी जाती है। लेकिन फास्टैग लगवाने के बाद उन्हें छूट नहीं मिल रही है और फास्टैग से पूरी रकम कट रही है, जिससे उनके लिए रोज आना जाना बेहद महंगा हो गया है।


वाहनों पर चिपकाएं फास्टैग : वहीं NHAI का कहना है कि जिन चालकों ने टोल खरीद लिए हैं और उसे वाहनों पर नहीं लगाया है तो वे उसे वाहनों पर चिपका लें। उनका कहना है कि RFID स्कैनर के संपर्क में आते ही फास्टैग से अपनेआप पैसे कट जाएंगे। जिन टोलप्लाजा पर फास्टैग रीडर की सुविधा है, वहां वे नकद भुगतान करें। सड़क परिवहन मंत्रालय का कहना है कि 560 टोल प्लाजा पर इनके जरिये कैशलेस पेमेंट किया जा सकता है।

 

Comments are closed.