न्यूज़ :डेस्क मध्यभारत की सबसे लोकप्रिय मैराथन – इंदौर मैराथन का छटवां संस्करण इस बार 2 फरवरी, 2020 को आयोजित किया जाएगा। अकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन के संरक्षक श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने बताया कि अभी तक मध्यप्रदेश में कहीं भी फुल मैराथन आयोजित नही होती है इस कारण से प्रदेश के खिलाड़ियों को फुल मैराथन में भाग लेने प्रदेश के बाहर जाना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखकर अकेडमी ने यह तय किया है कि इस साल से इंदौर मैराथन में हाफ मैराथन 21k के साथ साथ फुल मैराथन 42k भी कराई जायेगी।
एकेडमी के अध्यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल ने बताया कि 2 फरवरी को होने वाली मैराथन में इस बार चार कैटेगिरी रहेंगी अर्थात 5km, 10km, 21km और 42km। उन्होंने बताया की मैराथन के पंजीयन प्रारम्भ हो गए हैं। इसके लिए इंदौर मैराथन की वेबसाइट www.indoremarathon.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
सचिव श्री नवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस बार लगभग 25,000 धावकों के दौड़ने की संभावना है।
रेस डायरेक्टर श्री सुदर्शन वर्मा ने बतलाया की यह रेस अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर ही आयोजित की जाएगी। टाइमिंग चिप्स से सभी रनर्स का टाइम रिकॉर्ड किया जाएगा। इस दौड़ का टाइम पूरे भारत की अन्य प्रतिष्ठित दौड़ो में भाग लेने के लिए मान्य रहेगा। 42,21 ओर 10km के प्रतिभागियों को मैडल, टीशर्ट और गूडी बैग प्रदान किया जायेगा ओर 5km वालो को मैडल,केप ओर गाडी बैग दिया जाएगा ।
एकेडमी के श्री विशाल मुदगल द्वारा बताया गया कि शहर में युवाओं में बढ़ती हुई नशे की आदत को देखते हुए इस बार दौड़ की थीम है – Say no to addiction। इस हेतु एकेडमी द्वारा शहर के सभी विद्यालयों और महाविधायलयो पर एक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और अधिक से अधिक युवाओं को दौड़ने को प्रेरित किया जायेगा और उन्हें नशे की आदत की अपेक्षा अच्छी फिजिकल फिटनेस रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा
एकेडमी द्वारा रनर्स को मैराथन सही तरीके से दौड़ने के लिए इंदौर में नेहरु स्टेडियम, अटल खेल संकुल, मल्हार आश्रम मैदान और दशहरा मैदान पर एवम महू और देवास में भी रनर्स क्लिनिक के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। अकेडमी द्वारा इन सभी स्थानों पर प्रशक्षित कोचेस रखे गए हैं। रनर्स क्लिनिक के प्रभारी श्री सुमित रावत ने बताया कि सभी रनर्स क्लिनिक पर फुल मैराथन दौड़ने के लिए प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा चुका है। जो भी रनर्स फुल मैराथन का निःशुल्क प्रशिक्षण लेना चाहते है वे किसी भी रनर्स क्लिनिक को तुरंत जॉइन कर सकते हैं।
Comments are closed.