आज से शुरू हो रहा है डबल मज़ा, डबल मुश्किल, डबल कॉमेडी और डबल मनोरंजन ‘इंडियाज़ बेस्ट जुड़वाह’

डबल मज़ा, डबल मुश्किल, डबल कॉमेडी और डबल मनोरंजन
ज़ी टीवी पेश करता है एक देशी फॉर्मेट ‘इंडियाज़ बेस्ट जुड़वाह‘, जिसमें भारत के हमशक्ल जुड़वां लोगों के खास रिश्ते का जश्न मनाया जाएगा l

मुंबई। जब दो लोग 9 महीने गर्भ में एक साथ रहते हैं और केवल कुछ मिनटों के अंतराल पर जन्म लेते हैं तो उनके बीच एक ऐसा रिश्ता बन जाता है, जो आम व्यक्ति की कल्पना से परे होता है। जहां हम में से बहुत से लोगों को अपनी जिंदगी का ‘महत्वपूर्ण व्यक्ति‘ आगे चलकर मिलता है, वहीं हमशक्ल जुड़वां अपने सबसे खास साथी के साथ ही पैदा होते हैं। तकदीर उन्हें एक ऐसे साथी से नवाजती है, जो हर रिश्ते से ऊपर होता है। जुड़वां लोगों ने बॉलीवुड को भी काफी आकर्षित किया है। हमें सीता और गीता, राम और श्याम, अंगूर, चालबाज़, डुप्लीकेट, जुड़वां, किशन कन्हैया और गोपी किशन जैसी फिल्में देखने को मिलीं। यह सूची काफी लंबी है। अब पहली बार भारतीय टेलीविजन पर जुड़वां लोगों के बीच ऐसी कई समानताओं और आश्चर्यजनक बातों का संसार पेश किया जा रहा है। ज़ी टीवी ऐसा देशी नॉन-फिक्शन फॉर्मेट पेश कर रहा है, जो देश के सबसे करीबी हमशक्ल जुड़वां लोगों के बीच अनूठे रिश्ते का जश्न मनाता है। तो क्या जुड़वां लोगों की सिर्फ शक्लें ही आपस में मिलती हैं? या फिर उनकी सोच, उनके हाव-भाव और उनका व्यवहार हूबहू मिलता-जुलता है? आइए इसका पता लगाते हैं। ज़ी टीवी पर ‘इंडियाज़ बेस्ट जुड़वाह, स्पेशल पार्टनर फिनोलेक्स केबल्स‘ 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसका प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे किया जाएगा। एक दूसरे से कभी जुदा ना होने वाले जुड़वां लोगों को इस शो में पहली बार एक दूसरे से अलग किया जाएगा और उन्हें दो अलग-अलग घरों में रखा जाएगा। वहां उन्हें हर तरह की शारीरिक और मानसिक चुनौतियां दी जाएंगी, जिसके जरिये यह पता लगाया जाएगा कि वह अपने जुड़वां से किस तरह जुड़े हुए हैं यानी कितने जुड़े और कितने जुदा हैं।

10 हफ्तों की इस नॉन-फिक्शन सीरीज का निर्माण देश के सबसे चर्चित जुड़वां रघुराम और राजीव लक्ष्मण की कंपनी मोनोज़ायगोटिक साॅल्यूशन्स ने किया है और उन्होंने ही इस शो का विचार भी पेश किया है। देश भर से लिए गए ऑनलाइन ऑडिशन के बाद ज़ी टीवी और मोनोज़ायगोटिक ने अमृतसर, पाली, दिल्ली, नागपुर, बनारस, सहारनपुर, कश्मीर, अजमेर, बेंगलुरु और किन्नौर से 11 सबसे प्यारे जुड़वां लोगों को चुना है। इनमें से हर जुड़वां के बीच एक खास रिश्ता है। कुछ जुड़वां एक दूसरे के साथ पत्नी को बांटने तक के लिए तैयार हैं ताकि वह तीनों खुशी-खुशी साथ रह सकें। कुछ बेहिचक यह स्वीकार करते हैं कि वह एक दूसरे से अंडरवियर भी शेयर करते हैं जबकि कुछ चालाक जुड़वां ने यहां तक बताया कि वह परीक्षा हॉल में भी एक दूसरे की जगह पहुंच चुके हैं। हालांकि इन सभी में एक खास बात यह है कि वे जब तक एक दूसरे के साथ रहते हैं तब तक उन्हें दुनिया की कोई परवाह नहीं होती। इन जुड़वां लोगों के खास रिश्तों की कहानी टीवी के चहेते कलाकार करण बोहरा अपने खास अंदाज में पेश करेंगे। करण खुद भी जुड़वां बच्चियों के पिता हैं और पहली बार भारतीय टेलीविजन पर होस्ट के रूप में नजर आएंगे।

दीपक राजाध्यक्ष ने कहा, ‘‘ज़ी टीवी देशी रियलिटी फॉर्मेट प्रस्तुत करने में हमेशा आगे रहा है, जो भारत के आम आदमी की खुशियों का जश्न मनाता है। भारत की प्रतिभाओं को अपनी सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग कुशलता दिखाने का मौका देने के बाद अब हम रघु-राजीव के साथ मिलकर देश के हमशक्ल जुड़वां लोगों के जादुई रिश्ते को पेश कर रहे हैं। चूंकि रघु और राजीव खुद जुड़वां है तो उन्हें इस शो के विषय का गहरा अनुभव है। इस शो का फॉर्मेट कुछ इस तरह से तैयार किया गया है ताकि हर जुड़वां के खास रिश्ते और एक दूसरे के प्रति उनके प्यार को सटीक ढंग से प्रस्तुत किया जा सके। इस साल मनोरंजन चैनलों के बीच नं 1 नॉन-फिक्शन शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स‘ की सफलता के बाद अब हम ‘इंडियाज़ बेस्ट जुड़वां‘ के साथ अपना वीकेंड लाइनअप और मजबूत कर रहे हैं।‘‘

रघु-राजीव ने कहा, ‘‘हमशक्ल जुड़वां लोगों की जिंदगी में हजारों दिलचस्प बातें होती हैं जो आप तभी जान सकते हैं जब आप खुद जुड़वां हो। एक दूसरे से दूर रहते हुए भी एक दूसरे को टेलीपैथी के जरिये महसूस करना, एक दूसरे का दिमाग पढ़ लेना और जब एक घर आए तो दूसरे को पहले से पता हो जाना और वह उसका स्वागत करने दरवाजे की तरफ बढ़ जाए… यह भले ही छोटी-छोटी बाते हैं लेकिन इन्हीं बातों से ही आपका जुड़वां आपकी जिंदगी का एकमात्र खास इंसान बन जाता है। हमने देश भर से 11 सही मायनों में जुड़े लोगों की जोड़ियां चुनी हैं। इनमें से हर जुड़वां की जोड़ी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। हर जोड़ी का अपना अलग व्यक्तित्व है, अलग पृष्ठभूमि है, अलग पेशा और अलग शौक है। इस दिलचस्प फॉर्मेट के जरिये हम यह देखेंगे यह जोड़ियां आपस में कितनी गहरी जुड़ी हैं। इसमें हर टास्क कुछ इस तरह से तैयार किया गया है ताकि इन जुड़वां के रिश्तों को दुनिया के सामने पेश किया जा सके। हमें यकीन है कि यह सारी प्रक्रिया दर्शकों के लिए भी बेहद मनोरंजक रहेगी।‘‘


इस शो के लिए ज्यादा से ज्यादा दर्शक जुटाने के उद्देश्य से ज़ी टीवी ने दो पार्ट का एक अनूठा प्रोमो बनाया है, जिसमें पीटर और रिपीटर नाम के दो जुड़वां लोगों के बीच जन्म से ही एक खास रिश्ता दिखाया गया लेकिन यह दोनों जिंदगी में अलग-अलग रास्ता चुनते हैं। इसके अलावा एक मार्केटिंग अभियान चलाया गया है जिसमें रुज्ञश्रज्ञश्र ‘कितने जुड़े कितने जुदा‘ का विचार प्रसारित किया जा रहा है। इसके अलावा फेसबुक पर ज़ी टीवी की ओर से भारत की पहली जुड़वां कम्युनिटी भी बनाई गई है। इस कम्युनिटी में प्रोड्यूसर, एंकर और प्रतिभागियों के लाइव फेसबुक पोस्ट होंगे, जिसमें पर्दे के पीछे के दृश्य, तस्वीरें, वीडियोज और बहुत कुछ देखने को मिलेगा। इस शो के डिजिटल प्रमोशन के अंतर्गत एक ‘ट्विन फोटोग्राफी चैलेंज‘ भी होगा जो रुज्ञश्रज्ञश्र का मूल विचार मजबूती से प्रस्तुत करेगा।
22 जुलाई से शुरू हो रहा है ‘इंडियाज़ बेस्ट जुड़वाह स्पेशल पार्टनर फिनोलेक्स केबल्स‘, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर

Comments are closed.