UP weather: मंगलवार और बुधवार को आसमान पर छाएगी हल्की बदली

लखनऊ । पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के बावजूद शनिवार को मौसम का मिजाज परेशानी भरा रहा। दिन में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान किया हालांकि दिन ढलने के बाद अभी भी तापमान काफी नीचे गिर जा रहा है। आगामी 20 व 21 मार्च को हल्की बदली छा सकती है लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है। शुक्रवार को तराई के कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए और शनिवार को आसमान साफ रहा। दरअसल, उत्तरी पश्चिमी दिशा से चली हवाओं ने आसमान को साफ कर रखा है।

 20-21 को छाएंगे बादल, बारिश नहीं 

अगले दो दिनों तक गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है हालांकि 20 व 21 मार्च को फिर से बदली छाने की संभावना है। इसकी वजह पहाड़ी इलाकों में विकसित पश्चिमी विक्षोभ है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पर्वतीय इलाकों में एक नया विक्षोभ बन रहा है। इसी वजह से मंगलवार व बुधवार को हल्की बदली छा सकती है। मौसम विज्ञानी अमरनाथ मिश्र के मुताबिक शनिवार से सोमवार तक आसमान साफ रहेगा और दिन में गर्मी भी रहेगी।

Comments are closed.