इन्दौर : शहर के उभरते हुए नन्हे क्रिकेटर जतिन मेवाड़ा की रिकॉर्ड 282 रनों की नाबाद पारी की बदौलत एमवायसीसी ने स्टार क्लब द्वारा आयोजित अंडर-15 स्टार ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा में खनूजा क्लब को 358 रनों के विशाल अंतर से मात दी।
खालसा कॉलेज मैदान पर खेली जा रही इस स्पर्धा के दूसरे मुकाबले में एमवायसीसी ने खनूजा क्लब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 441 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज जतिन मेवाड़ा पहली गेंद से लेकर अंत तक नाबाद रहे।
उन्होंने जूनियर क्रिकेट मे रिकॉर्ड पारी खेलते हुए 176 गेंदों में 26 चौकों की मदद से 282 रनों की नाबाद पारी खेली। जतिन की इस मैराथन पारी के सामने खनूजा क्लब के गेंदबाज नतमस्तक नजर आए। सालों बाद जूनियर क्रिकेट में इतनी बड़ी पारी देखने को मिली संभवत: इस वर्ष की क्रिकेट स्पर्धा में पहली बार 50 ओवर के फार्मेट में इतनी विशाल पारी खेली है।
जतिन ने अभिषेक यादव के साथ पहले विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी भी की। अभिषेक ने भी 86 रन बनाए। खनूजा क्लब की ओर से स्वास्तिक गुप्ता ने 2 विकेट लिए। जवाब में खनूजा क्लब की टीम की शुरुआत खराब रही और पूरी टीम 19 ओवर में 83 रनों पर सिमट गई। सक्षम पालीवाल ने 5 विकेट अपने नाम किए।
मुकाबले के दौरान क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन व पूर्व रणजी ट्रॉफी कप्तान देवेंद्र बुंदेला ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर सुशील अग्रवाल, हरिश जोशी, दिलीप करंबलेकर, सुबोध गुप्ता मौजूद थे।
Comments are closed.