‘मनमोहिनी‘ के स्टार जु़बेर के. खान खुद करते हैं अपने स्टंट्स

न्यूज़ डेस्क :  ज़ी टीवी के फैंटेसी ड्रामा शो ‘मनमोहिनी‘ में आए लीप के बाद जु़बेर के. खान, इस शो में सुपरह्यूमन के अपने शानदार रोल से खूब तारीफें बटोर रहे हैं। अब अपने अभिनय को एक नए स्तर पर ले जाते हुए उन्होंने अपने स्टंट खुद करने का फैसला किया है। जब जु़बेर को पता चला कि वनराज के उनके किरदार को वायर फू, जंपिंग और बैक फ्लिप्स जैसे बहुत-से स्टंट्स करने हैं, तो उन्होंने टीम से कहा कि वो अपने स्टंट के लिए किसी स्टंटमैन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते बल्कि वो खुद ही इसे करना चाहते हैं।

 

इसके बाद टीम ने इस एक्टर के फाइट सीक्वेंस की शूटिंग शुरू करने से पहले सभी सुरक्षा के सभी उपाय कर लिए। चूंकि जु़बेर एक मार्शल आर्टिस्ट भी हैं तो उनकी टीम को यकीन था कि वो अपनी ट्रेनिंग के आधार पर इसे आसानी से कर पाएंगे।जु़बेर के. खान कहते हैं, ‘‘मैं पिछले 2 वर्षों से मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहा हूं और इस अनुभव ने इस शो में स्टंट और एक्शन दृश्य करने में मेरी मदद की। मैं व्यक्तिगत तौर पर किसी स्टंटमैन को इसमें शामिल करना नहीं चाहता हूं और मैं खुद अपने स्टंट करना पसंद करता हूं क्योंकि इससे मुझमें जोश जागता है और हर बार बेहतर परफॉर्म करने का आत्मविश्वास मिलता है। मैं वनराज का किरदार निभा रहा हूं जो आधा इंसान है और आधा बब्बर शेर। इस रोल के लिए मुझे हर दृश्य में बहुत-से स्टंट्स करने होंगे।

 

मैंने न सिर्फ मार्शल आर्ट सीखा है, बल्कि मैंने घुड़सवारी और दूसरे डांस फॉम्र्स की भी ट्रेनिंग ली है, जिससे मुझे एक्शन दृश्यों को परफॉर्म करने में मदद मिलती है। यह देखकर अच्छा लगता है कि मैं अपने प्रशिक्षण का सही इस्तेमाल कर पा रहा हूं।‘‘ वाह, क्या कहना ज़ुबेर! आने वाले एपिसोड में मोहिनी (रेहना पंडित), सिया (गरिमा सिंह राठौर) को खत्म करने के लिए सिया के परिवार के साथ एक पूजा करने की योजना बनाती है, जहां गांव की सभी औरतें इकट्ठा होती हैं। इसके बाद मोहिनी अपनी शातिर योजना को आगे बढ़ाती है ताकि राम (अंकित सिवक) और सिया का आमना-सामना न हो पाए और सिया को भूलकर राम की याददाश्त वापस आ जाए। क्या मोहिनी, राम और सिया को दूर रखने की अपनी स्वार्थी योजना में सफल हो पाएगी? जानने के लिए देखिए ‘मनमोहिनी‘, हर सोमवार से शुक्रवार शाम 7ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

Comments are closed.