कोलंबो : विवादित अल जजीरा वीडियो में श्रीलंका में हुए गाले टेस्ट मैच के चर्चा में आने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मुसीबतें बढ़ती जा रहीं हैं. अब श्रीलंका के विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि श्रीलंका में भ्रष्टाचार ‘शीर्ष पद तक फैला है’ और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर मैच फिक्सिंग रोकने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया. रणतुंगा अभी सरकारी मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में क्रिकेट में भ्रष्टाचार अल-जजीरा द्वारा रविवार को दिखाए गए वृतचित्र में किये गये दावों से कहीं ज्यादा बड़े स्तर पर मौजूद है.
टीवी समाचार चैनल अल जजीरा ने रविवार को एक वृत्तचित्र में दिखाया था कि एक मैदानकर्मी और एक खिलाड़ी गाले में 2016 में ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 229 रन की हार के दौरान पिच से छेड़छाड़ करने को लेकर कथित तौर पर चर्चा कर रहे थे.
रणतुंगा ने कहा कि आरोपों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह लंबे समय से चल रहा होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी चीज है जो श्रीलंका में शीर्ष स्तर तक फैली है. यह तो बड़े तालाब में छोटी मछली की तरह है. हमेशा की तरह बड़ी मछली बच जायेगी.’’
Comments are closed.