नई दिल्ली : नितीश और शरद यादव के रास्ते अलग होते दिख रहे है l कभी अपनी पार्टी के सुप्रीमो रहे शरद को अब हासिये पर ही पार्टी भेजने मे लगी है l शरद यादव को पार्टी राज्यसभा के पार्लियामेंट्री पार्टी के लीडर पद से हटाया है l साथ ही उनसे अपने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दाने को भी बोल दिया है l इसके बाद शरद यादव ने अपना तेवर शख्त कर लिया है l
शरद यादव के करीबी अरुण श्रीवास्तव ने दावा किया है की पार्टी शरद यादव के साथ है और वो जल्द ही पार्टी पर अपना दावा पेश करेंगे l श्रीवास्तव ने कहा की यादव के साथ 14 राज्यों के अध्यक्ष है साथ ही पार्टी के राज्य सभा सदस्य भी है l उन्होने कहा की शरद जल्द ही चुनाव आयोग मे अपना दावा पेश करेंगे क्योकि पार्टी उनके साथ है l इस घटना ने कुछ दिन पहले मुलायम परिवार के साथ हुए राजनैतिक नाटक की याद दिला रहा है l
Related Posts
यह विवाद तब और बढ़ गया जब नितीश कुमार ने कहा की कोई भी अपना फैसला लेने के लिये स्वतंत्र है l उसके बाद शरद यादव ने अपना तेवर शख्त कर सभी को अपने साथ करने मे लगे है l श्रीवास्तव ने कहा की 14 प्रदेशो के अध्यक्ष ने पत्र लिख कर शरद को समर्थन की बात कही है l अब देखना है की यह लड़ाई कहा तक जाती है और नितीश और शरद क्या -क्या हरते है l
Comments are closed.