इंदौर, 13 अगस्त 2018: इंडिपेंडेंस डे हम सभी के लिए बेहद खास दिन है। इस वर्ष हम आज़ादी के 72 वे पर्व को मना रहे हैं। होटल रेडिसन ब्लू का ‘इंडिया ओए रेस्टोरेन्ट’ स्पेशल इंडियन रेस्टोरेन्ट है जो हिंदुस्तानी ज़ायके के लिए मशहूर है। इस 72 वे इंडिपेंडेंस डे के अवसर पर 15 एवं 16 अगस्त को ‘इंडिया ओए रेस्टोरेन्ट’ में डिनर के लिए स्पेशल सेट मेन्यू रखा गया है जिसकी कीमत मात्र 720/- रुपए रखी गई है।
इस स्पेशल सेट मेन्यू में वेज और नॉन-वेज दोनों तरह की डिशेस होंगी। जिसमें आपको स्टार्टर, मेन कोर्से और स्वीट्स सभी कुछ सर्व किया जाएगा। वेज में आपको मिलेगा सुर्ख लाल शोरबा, पनीर टिक्का, सिलबट्टे के कबाब, दही के कबाब, पनीर मक्खन वाला, दो स्वाद के कोफ्ते, सब्ज हांडी,दम की सब्ज बिरयानी। नॉन वेज में मुर्ग जहांगीरी शोरमा, भट्टी का मुर्ग, गोश गिलाफ़ी सीक, टिक्का अमृतसरी, मुर्ग मक्खन वाला, राजस्थानी लारमा,कश्मीरी नारंगी मच्छी, हैदराबादी मुर्ग बिरयानी। डेजर्ट में गुलकंद रसमलाई और बादाम हलवा।
प्रायर बुकिंग के लिए आप कॉल कर सकते हैं – 9752494939
Comments are closed.