दक्षिण कोरिया ने समुंद्र में बढाई अपनी ताकत, गहरे समुद्र में काम करने में सक्षम नई पनडुब्बी की लॉन्च

न्यूज़ डेस्क  : दक्षिण कोरिया ने किसी भी तरह की मौसमी दशाओं में काम करने में सक्षम एक अत्याधुनिक नई पनडुब्बी लॉन्च की है। योनहाप समाचार एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। संवाद समिति ने नौसैनिक सूत्रों के हवाले से बताया कि 5,600 टन वजनी इस पनडुब्बी का लांचिग कार्यक्रम सोल के दक्षिण में करीब 400 किलोमीटर दक्षिण में जियोजे द्वीप पर ओक्पो में देवू शिप बिल्डिंग एंड मरीन इंजीनियरिंग कंपनी शिपयार्ड में हुआ। इसे गंगवाडो नाम दिया गया है।

 

 

 

 

 

गंगवाडो को 2015 में शुरू की गई सहायक सबमरीन रेस्क्यू शिप परियोजना के तहत बनाया गया था और यह बचाव कार्यों, पानी के भीतर अनुसंधान और रिकवरी मिशन करने में सक्षम है।

Comments are closed.