न्यूज़ डेस्क : सोनी सब के ‘अलादीनः नाम तो सुना होगा’ अपनी आकर्षक कहानी और कलाकारों के साथ दर्शकों को एक जादुई सफर पर ले जाने में कामयाब रहा है। इस शो के आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को कुछ और रोमांच देखने को मिलेगा। गिनू (राशूल टंडन) पहले से ही अम्मीस (स्मिता बंसल) का सामना कर रहा है कि उन्हें इस सच का पता लग चुका है कि वही चिराग का जिनी है। उसके रास्ते् में और भी परेशानियां आने वाली हैं।
जब से अम्मी के सामने सच आया है, गिनू बहुत बड़े भावनात्मक तूफान से गुजर रहा है। अम्मी द्वारा उसे त्यााग दिये जाने से दुखी गिनू वहां से चले जाने का फैसला करता है। अलादीन (सिद्धार्थ निगम) चिराग को रगड़कर गिनू को वापस बुलाने की कोशिश करती है। यह देखकर सब हैरान रह जाते हैं कि अंगूठी का जिनी अलादीन को अपने वश में करके उससे चिराग अपने कब्जे में ले लेता है। गिनू की इस अंतहीन परेशानियों में जफर (आमिर दल्वीर) अंगूठी के जिनी के जरिये चिराग को ले लेता है और अब वह जादुई चिराग को रगड़कर गिनू को अपने वश में करने को तैयार है।
गिनू की भूमिका निभा रहे राशूल टंडन कहते हैं, ‘’गिनू इस बात से बेहद दुखी है कि अम्मी ने उसे चले जाने को कहा है और वह उससे इतनी दुखी है। वैसे वह इससे भी बड़ी मुसीबत में फंसने वाला है क्योंकि जफर के हाथ वह चिराग लगने वाला है और जल्दी ही गिनू उसके वश में होने वाला है। दर्शकों को ढेर सारे ट्विस्ट और टर्न से भरपूर ट्रैक को देखने में काफी मजा आ रहा है।
Comments are closed.