नई दिल्ली । ‘सोनी इंडिया’ ने कॉम्पैक्ट कैमरा की अपनी सायबर-शॉट ‘आरएक्स100’ श्रंखला का विस्तार करते हुए ‘आरएक्स100 छह’ लांच किया।
इस कैमरे में उच्च क्षमता वाले जूम लैंस, स्वाभाविक 24-200 एमएम का बड़ा मुह और दुनिया में सबसे तेज 0.03 सेकेंड ऑटो फोकस की सुविधा है। इसकी कीमत 99,990 रुपये है। कंपनी बयान में कहा गया है कि यह कैमरा आज छह जुलाई से सोनी स्टोर, आधिकारिक वितरकों और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर उपलब्ध होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कैमरे में हाई-प्रीसिसन आई एएफ, हाई परफॉर्मेस एएफ ट्रैकिंग, सरल और स्वाभाविक टच फोकस, टच पैड एएफ, 40 गुना स्लो मोशन फूटेज, शोरगुल वाले इलाकों में शटर साउंड म्यूट करने की सुविधा उपलब्ध है। सोनी के इस कैमरे में तेज हाइब्रिड एएफ है, जिसमें ‘315-पॉइंट फेस डिटेक्शन एएफ पॉइंट्स’ है, जो 0.03 सेकेंड में फोकस एडजस्ट कर लेता है। कंपनी ने दावा किया कि यह दुनिया में सबसे तेज है।
कैमरा फुल पिक्सेल के साथ तथा बिना पिक्सेल के बिना ‘हाई रिजोलूशन 4के’ वीडियो शूटिंग की सुविधा प्रदान करता है। सोनी ने ‘आरएक्स100 छह’ के लिए दावा किया कि इसमें फुल एएफ/एई (आफ्टर इफेक्ट) 24 फ्रेम प्रति सेकेंड की तेजी से तस्वीर ली जा सकती है। इसकी बफर लिमिट 233 तस्वीर है।
Comments are closed.