सोनी सब एक अन्य अनूठी पेशकश ‘बावले उतावले- एक विस्फोटक लव स्टोरी’ के साथ हाजिर है। यह शो डायरेक्टर्स कुट बैनर तला बना है। यह शो छोटे शहर के दो उतावले नौजवानों की कहानी कहता है, जहां युवाओं का केवल एक ही लक्ष्य होता है, अपना प्यार ढूंढो और शादी कर लो। ‘बावले उतावले’ गुड्डू और फंटी की कहानी है जहां दोनों अपने जीवनसाथी से मिलने और एक-दूसरे के साथ जीने के लिये बेताब हैं; किस्मत से उनकी मुलाकात अपने भइया भाभी की सुहागरात के बिस्तर के नीचे होती है और दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं।
रत्नेश के रूप में पारस अरोड़ा उर्फ गुड्डू कहते हैं, ‘‘मैंने पहले जिस तरह के शोज किये हैं, ‘बावले उतावले’ बाकी सभी शोज से अलग है। इसलिये, इस शो के लिये मैं बहुत उत्साहित हूं और थोड़ा नर्वस भी हूं। हालांकि, पूरी कास्ट के साथ शूटिंग करने में काफी मजा आ रहा है और उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को भी यह शो देखने में मजा आयेगा। मेरे सभी फैन्स ने हमेशा ही मेरे शोज के प्रति प्यार और सपोर्ट जताया है और उम्मीद करता हूं कि ‘बावले उतावले’ के लिये भी वे ऐसा ही करेंगे।’’
कुसुम के रूप में शिवानी बडोनी उर्फ फंटी कहती हैं, ‘‘यह मेरा पहला शो है और इसलिये मेरी उत्सुकता का स्तर दोगुना है। हम ‘बावले उतावले’ के लिये काफी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद करती हूं हमें इसे करने में जितना मजा आया, दर्शकों को भी उतना ही मजा आयेगा। इसलिये, मैं सबसे अनुरोध करती हूं कि इस शो को देखें और हमारे साथ मजेदार समय बिताने के लिये तैयार हो जाइये।’’
छोटे शहरों के रहन-सहन और उनकी सोच को दर्शाता ‘बावले उतावले’ मध्यप्रदेश की पृष्ठभूमि पर बना है।
Comments are closed.