नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी को पेट में दर्द की शिकायत थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है।
Mrs. Sonia Gandhi has been found to be suffering from upset stomach.She has been admitted for observation: Sir Ganga Ram Hospital
— ANI (@ANI) October 27, 2017
अस्पताल के चेयरमेन डॉ. डीएस राना के मुताबिक शाम पांच बजे सोनिया गांधी को भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पेट में दिक्कत के चलते उन्हें लाया गया है। सोनिया गांधी को डॉक्टर अभी अपनी निगरानी में ही रखेंगे।
मां बिल्कुल ठीक हैं
सोनिया गांधी के बेटे व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया कि अब उनकी मां बिल्कुल ठीक हैं। चिंता की बात नहीं है।
Ma was in Shimla & caught a stomach bug so we got her back. Nothing to worry, she's much better. Thanks for the tremendous love and concern.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 27, 2017
सोनिया गांधी की पिछले कुछ सालों में कई बार तबीयत खराब हो चुकी है। इसी वर्ष 8 मई को भी सोनिया को फूड प्वाइजनिंग के चलते सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते साल वाराणसी में एक रोड-शो के दौरान भी सोनिया गांधी बीमार पड़ गईं थी। जिसके बाद 3 अगस्त 2016 को उनकी बायें कंधे की सर्जरी की गई थी ।
निजी दौरे पर शिमला पहुंची थीं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी निजी दौरे पर शिमला पहुंची थीं। यहां उनकी बेटी प्रियंका वाड्रा अपना मकान बनवा रही हैं। जिसे देखने सोनिया गांधी पहुंची थीं। विधानसभा चुनाव को लेकर भी सोनिया गांधी का कार्यक्रम था। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा।
News Source: jagran.com
Comments are closed.