सोने में गिरावट, कच्चे तेल में तेजी

मुंबई । ‎विदेशी बाजारों में सोने की चाल सुस्त नजर आ रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,300.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 16.7 डॉलर पर कारोबार कर रही है। वहीं उत्पादन घटने के डर से कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है। वेनेजुएला से सप्लाई घटने और ओपेक की बैठक में प्रोडक्शन बढ़ने की संभावना कम होने से कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 66 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 77.3 डॉलर पर पहुंच गया है।

Comments are closed.