सोनाली और उनके बेटे का हौसला बढ़ाते रितिक

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कैंसर के इलाज के लिए विदेश में अपने बेटे के साथ हैं। इस मुश्किल घड़ी में उनका पूरा परिवार और दोस्तों समेत पूरा सिनेजगत उनके साथ खड़ा दिख रहा है और उनका हौसला बढ़ाने में लगा हुआ है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही सोनाली ने कैंसर होने की बात सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताई थी,

इसके बाद से फैन्स और उनके दोस्त, करीबी सन्न रह गए थे। ऐसे में करीबी स्टार्स ने तो खुद मिलकर या फिर ट्वीट करके सोनाली की हिम्मत बढ़ाई। वहीं दूसरी तरफ इलाज के दौरान सोनाली ने अपने बाल कटवाए और एक विडियो शेयर किया, जिसे देखकर तमाम लोग अंदर तक हिल गए।

बरहाल सोनाली ने विडियो शेयर करते हुए लोगों को संदेश देने का काम किया कि लड़ाई चाहे जितनी कठिन हो, लेकिन उसे सकारात्मक ही लेना चाहिए। इस बीच सोनाली ने एक भावुक संदेश में अपने बेटे का जिक्र भी किया और फोटो भी शेयर किया, जिसे देखकर लोगों ने कहना शुरु किया कि उनका बेटा तो काफी समझदार और सहनशील है,

जिसके चेहरे पर मासूमियत है। खास बात यह है कि पिता रणवीर और मॉं सोनाली की बात सुनकर बेटे ने न सिर्फ इस बात को आराम से स्वीकार किया बल्कि उसने मां को बीमारी से लड़ने का साहस भी दिया। इस दु:खद सच्ची कहानी पर अभिनेता रितिक रोशन ने प्रतिक्रिया स्वरुप कहा कि सोनाली बेंद्रे और उनका परिवार उनके करीबी हैं।

इसके साथ ही रितिक ने रणवीर के बारे में कहा कि ‘वो तो खास हैं। पता नहीं, मुझे कौन ज्यादा हैरान करता है, तुम, वो या गोल्डी।’ आपको यहां बतला दें कि बॉलीवुड के अनेक सितारे कैंसर की चपेट में आए हुए हैं। कैंसर पीड़ित सोनाली जहां बेंद्रे न्यू यॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं तो वहीं शानदार अभिनेता इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज लंदन में करवा रहे हैं। फैंस ने इन तमाम कलाकारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Comments are closed.