खूबसूरत एक्ट्रेस कामना पाठक अब जल्द भी एंड टीवी के कॉमेडी शो ‘हप्पू की उल्टन पलटन‘ में 9 शरारती बच्चों की मां के रोल में नजर आएंगी। थिएटर जगत में एक बड़ा नाम कामना बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। कामना ने अनेक मशहूर निर्देशकों के नाटकों में काम किया है और अब वो एंड टीवी पर अपनी अदाकारी दिखाने के लिए तैयार हैं। एंड टीवी के सभी शोज़ की प्रशंसक कामना इस चैनल के नए कॉमेडी शो‘हप्पू की उल्टन पलटन‘ का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस शो में योगेश त्रिपाठी, हप्पू सिंह के रोल में होंगे और मशहूर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी कटोरी अम्मा के रोल में नजर आएंगी।
कामना के किरदार के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि वो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा से मिलती-जुलती हैं। उनका लुक सोनाक्षी की पहली फिल्म ‘दबंग‘ में अपनाए गए लुक के जैसा है। कामना बताती हैं, ‘‘हप्पू की उल्टन पलटन में मेरा किरदार राजेश, दबंग में सोनाक्षी के लुक से काफी कुछ मिलता-जुलता है, चाहे वो पहनावा हो, बालों का स्टाइल हो या मेकअप हो। मैं इसे एक बड़े कॉम्प्लीमेंट की तरह देखती हूं। राजेश एक बिंदास और और मुखर औरत है जो अपनी बातें मनवाने के लिए अपने पति के सामने अपने पक्ष में स्थितियां बना लेती है। हालांकि वो एक जिद्दी पत्नी है लेकिन यदि उससे सही तरीके से पेश आया जाए तो वो बड़े विनम्र स्वभाव की भी है।‘‘
इस एक्ट्रेस का मानना है कि वो खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें यह रोल मिला क्योंकि निर्माताओं को इस किरदार के लिए कोई ऐसा चाहिए था जो बुंदेलखंडी लहजे में बोलता हूं और वो इस रोल के लिए पूरी तरह फिट हैं। कामना बताती हैं, ‘‘मैं मध्य प्रदेश से हूं इसलिए बुंदेलखंडी बोली मुझे स्वाभाविक रूप से आती है क्योंकि मेरी मां और मैं इसी बोली में बात करते हैं। हालांकि उनसे बात करना बड़ा आसान था लेकिन जब हप्पू के लिए लाइन बोलने की बारी आई तो यह जरा मुश्किल हो गया क्योंकि मुझे अपनी टोन में थोड़ा देहाती अंदाज भी लाना था। इसमें मेरी मां ने मेरी बोली सुधारने में बहुत मदद की। मेरा यह भी मानना है कि टेलीविजन पर बुंदेलखंडी बोली का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया है, जिससे कि सारी प्रक्रिया बड़ी रोमांचक हो चली है।‘‘
एंड टीवी का कॉमेडी शो ‘हप्पू की उल्टन पलटन‘, हप्पू सिंह की जिंदगी का एक अलग पहलू दिखाता है, जिसमें यह पुलिस ऑफिसर घर पर अपनी दबंग पत्नी के साथ अलग-अलग स्थितियों का सामना करता हैैैै। उसकी पत्नी 9 बच्चों की एक जिद्दी मां है। अपनी मां और पत्नी के बीच लगातार होने वाली बहस के बीच फंसे हप्पू को अक्सर इस उलझन का सामना करना पड़ता है, साथ ही उसे बच्चों की शरारतों को भी झेलना पड़ता है।
कामना आगे बताती हैं, ‘‘मशहूर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी के साथ स्क्रीन शेयर करना बहुत खुशी की बात है। मैं उनका काम देखते हुए ही बड़ी हुई हूं जिसमें उन्होंने टेलीविजन और फिल्मों में शानदार काम किया है। मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का इंतजार है और शो के दौरान उनसे काफी कुछ सीखने वाली हूं। हिमानी जी टैलेंट की पावर हाउस हैं और मैं उनसे एक्टिंग की कुछ टिप्स भी लेने वाली हूं। वो एक बेहतरीन कलाकार हैं जो अपने किरदार को बखूबी निभाती हैं। कुल मिलाकर, यह एक मजेदार सफर होगा और हप्पू के अलावा उसकी मां, पत्नी और बच्चों के साथ हंसी के हंगामे में दर्शकों को बहुत मजा आएगा‘‘
Comments are closed.