सोना 32 हजार और चांदी 42 हजार के पार

– सोना 32,190 रुपए प्रति दस ग्राम
– चांदी 42,400 रुपए प्रति किलोग्राम
नई दिल्ली । वैश्विक सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में आई तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर निकली मजबूत मांग के चलते घरेलू सराफा बाजार में जहां सोने की कीमत 32 हजार के पार पहुंच गई वहीं चांदी की कीमतें 42 हजार के पार निकल गईं।

राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना 330 रुपए की बढ़त के साथ 32,190 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 450 रुपए की बढ़त के साथ 42,000 रुपए के स्तर को पार कर 42,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत चढ़कर 1,301.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.13 डॉलर प्रति औंस रही।
बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ने से वैश्विक बाजारों में डॉलर कमजोर हुआ है। इससे सोने में मजबूती आई है। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से भी सोने में तेजी आई।

विशेषज्ञों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है जिससे सोने का आयात महंगा हुआ है। इस वजह से भी सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज हुई।

Comments are closed.