देश में अब तक 54.04 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन, एक करोड़ टीके और जल्द मुहैया कराए जाएंगे

न्यूज़ डेस्क : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि अब तक राज्यों व संघ शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन की 54.04 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है। 1,09,83,510 टीके जल्द मुहैया कराए जा रहे हैं। 

 

 

 

मंत्रालय ने बताया कि  राज्यों को प्रदान की गई खुराकों में से गुरुवार सुबह 8 बजे तक 52 करोड़ 96 हजार 418 खुराक लगाई जा चुकी थी। इस तरह राज्यों, संघ शासित प्रदेशों व निजी अस्पतालों के पास कुल 2,55,54,533 कोविड टीकों की खुराक बची थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कोरोना टीकाकरण तेज करने के प्रति वचनबद्ध है। 

 

Comments are closed.